Huawei Nova 8 स्मार्टफोन को पिछले साल दिसंबर में Huawei Nova 8 Pro के साथ चीन में लॉन्च किया गया था। वहीं, अब हुवावे नोवा 8 फोन को रूस में लॉन्च कर दिया गया है। हालांकि, चीन में लॉन्च हुआ हुवावे नोवा 8 फोन किरिन 985 प्रोसेसर से लैस था, लेकिन रूस का वेरिएंट किरिन 820ई प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। रूस में पेश किया गया हुवावे नोवा 8 फोन 128 जीबी स्टोरेज के साथ आया है, जबकि चीनी वेरिएंट में 256 जीबी तक विकल्प मौजूद था। इसके अलावा, फोन में सिंगल कलर ऑप्शन दिया गया है।
Huawei Nova 8 price
Huawei Nova 8 स्मार्टफोन की
कीमत रूस में RUB 39,999 (लगभग 40,606 रुपये) है, जिसमें फोन का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट खरीद के लिए उपलब्ध होगा। कलर ऑप्शन की बात करें, तो इस फोन में सिंगल पाउडरी पिंक कलर पेश किया गया है।
हुवावे नोवा 8 के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की
कीमत चीन में CNY 3,299 (लगभग 37,200 रुपये) है और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत CNY 3,699 (लगभग 41,700 रुपये) थी।
Huawei Nova 8 specifications
हुवावे नोवा 8 फोन Android 11 आधारित EMUI 12 पर काम करता है। इसमें 6.57 इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,340 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद है। इसके अलावा, यह फोन किरिन 820E प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए हुवावे नोवा 8 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
हुवावे नोवा 8 की बैटरी 3,800 एमएएच की है, जिसके साथ 66 वॉट हुवावे सुपरचार्ज रैपिड चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक विकल्प शामिल है।