Huawei Nova 5z Launched: हुवावे नोवा 5ज़ेड स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। अहम खासियतों की बात करें तो Huawei Nova 5z को होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन और चार रियर कैमरों के साथ उतारा गया है। Huawei ब्रांड का यह लेटेस्ट हैंडेसट ग्रेडिएंट बैक फिनिश के साथ लॉन्च किया गया है। हुवावे नोवा 5ज़ेड में ऐप परफॉर्मेंस को एन्हांस करने के लिए हुवावे आर्क कंपाइलर भी दिया गया है। आइए अब आपको Huawei Nova 5z की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।
Huawei Nova 5z Price
हुवावे नोवा 5ज़ेड के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,599 चीनी युआन (लगभग 16,000 रुपये) है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 1,799 चीनी युआन (लगभग 18,000 रुपये) तय किया गया है। Huawei Nova 5z के दोनों ही वेरिएंट चीन में
VMall साइट पर रिर्जेवेशन के लिए उपलब्ध हैं, वहीं हुवावे नोवा 5ज़ेड की पहली सेल 1 नवंबर को होगी। हैंडसेट के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, ब्लैक, ब्लू और ग्रीन।
Huawei Nova 5z के ग्लोबल लॉन्च के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं है। याद करा दें कि
Huawei Nova 5i Pro को जुलाई में चीनी मार्केट में
उतारा गया था और इसकी शुरुआती कीमत 2,199 चीनी युआन (लगभग 22,000 रुपये) है।
Huawei Nova 5z specifications, फीचर्स
डुअल-सिम (नैनो) वाला हुवावे नोवा 5ज़ेड स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित EMUI 9.1 पर चलता है। इसमें 6.26 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में ऑक्टा-कोर हाईसिलिकॉन किरिन 810 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम है।
Huawei Nova 5z में फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 128 जीबी तक स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी शामिल है। फोन के बैक पैनल पर सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
Huawei Nova 5z Camera
हुवावे नोवा 5ज़ेड के कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे हैं। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, अपर्चर एफ/ 1.8 है, इसके अलावा वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। कैमरा सेटअप में मैक्रो फोटोग्राफी और डेप्थ सेंसिंग के लिए 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर भी शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 32 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है, इसका अपर्चर एफ/ 2.0 है।
Huawei ब्रांड के इस हैंडसेट में 4,000 एमएएच की बैटरी है जो स्टैंडर्ड 10v/2A चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन की लंबाई-चौड़ाई 156.1x73.9x8.3 मिलीमीटर और वज़न 178 ग्राम है।