Huawei ने हाल ही में ट्राई फोल्ड Mate XT लॉन्च किया था। अब कंपनी कथित तौर पर अपने आगामी स्मार्टफोन के लॉन्च की तैयार कर रही है। ऐसा लगता है कि कंपनी आने वाले महीनों में अपने कई स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के
अनुसार, Huawei आने वाले महीनों में कम से कम तीन डिवाइसेज की सीरीज लॉन्च कर सकता है। यहां हम आपको Huawei के आगामी स्मार्टफोन्स के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Huawei Nova 13 सीरीज होगी अक्टूबर में पेश
सबसे पहले अक्टूबर में Huawei Nova 13 सीरीज पेश की जाएगी जो कि Nova 12 लाइनअप का अपग्रेड है। ब्रांड Nova 12 Lite, Nova 12s, Nova 12 Pro और Nova 12 Ultra जैसे चार मॉडल पेश कर सकता है। उसके बाद नवंबर में फ्लैगशिप Huawei Mate 70 सीरीज दस्तक दे सकती है। अफवाह है कि इस लाइनअप में तीन स्मार्टफोन Mate 70, Mate 70 Pro और Mate 70 Pro Plus शामिल हैं ।
ऐसा होगा ऑपरेटिंग सिस्टम
अफवाह है कि Nova 13 और Mate 70 सीरीज दोनों नेक्स्ट जनरेशन के Kirin चिपसेट से लैस होंगी, जिसमें Nova 13 के लिए 9010 और Mate 70 के लिए 9100 मिलेंगे। Huawei ने पहले ही कंफर्म कर दिया है कि Mate 70 सीरीज बिल्कुल नए HarmonyOS NEXT ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस होगी।
लीक से सुझाव मिला है कि नवंबर में
Huawei Mate X5 फोल्डेबल का अपग्रेड भी लॉन्च हो सकता है। Mate X में अपने पिछले मॉडल की तुलना में बड़ी कवर डिस्प्ले मिलेगी जो कि अनफोल्ड होने पर बड़ा लगेगा। यह भी संभावना है कि इसमें Kirin 9100 चिप मिलेगी और हार्मोनीओएस नेक्स्ट पर चलेगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि ये लॉन्च टाइमलाइन अभी सिर्फ एक संभावना है। हालांकि, डिजिटल चैट स्टेशन का ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा रहा है। लॉन्च तारीख नजदीक आने पर कंपनी ज्यादा जानकारी साझा करेगी।