Huawei द्वारा जल्द Nova 12 सीरीज को लॉन्च किए जाने की उम्मीद की जा रही है। हालांकि, सीरीज को लेकर अभी तक कंपनी और लीक्सटर, दोनों शांत हैं। पिछले महीने एक लीक में दावा किया गया था कि सीरीज के स्मार्टफोन्स में कंपनी के खुद के Kirin चिपसेट्स शामिल होंगे। इसके अलावा, ये सैटेलाइट कनेक्टिविटी से लैस आ सकते हैं। अब, कथित Huawei Nova 12 मॉडल का रेंडर लीक किया गया है, जिसमें इस स्मार्टफोन का बैक डिजाइन और इसमें मिलने वाले एक कलर ऑप्शन का पता चलता है।
चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर fixed focus digital (चीनी भाषा से अनुवादित) नाम के अकाउंट से कथित Nova 12 का रेंडर
लीक किया गया है। शेयर की गई फोटो में स्मार्टफोन का बैक पैनल देखने को मिलता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा आइलैंड दिखाई देता है, जिसमें मेन कैमरा विशाल रिंग के अंदर फिट किया गया है और दो अन्य सेंसर छोटे साइज के हैं। ये काफी हद तक Huawei Nova 11 के समान ही लगता है। हालांकि छोटे सेंसर की प्लेसमेंट अलग है।
इसके अलावा, इस तस्वीर से यह भी पता चलता है कि फोन में पावर और वॉल्यूम बटन फ्रेम के दाएं हिस्से में स्थित होंगे। उभरे हुए पावर बटन से यह भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें साइड फिंगरप्रिंट सेंसर के बजाय इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा।
पिछली
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीरीज में कम से कम तीन Nova 12 डिवाइस होंगे और इसके साथ नए kirin चिपसेट को लॉन्च किया जा सकता है।
पिछले महीने एक टिप्सटर ने कथित Huawei Nova 12 सीरीज के कुछ स्पेसिफिकेशन्स को लीक किया था और दावा किया था कि सीरीज के मॉडल्स में 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट होगा। साथ ही डिस्प्ले पर Kunlun ग्लास प्रोटेक्शन दी जाएगी जो कि हुवावे खुद तैयार करती है। इसके अलावा, दावा किया गया था कि Huawei Nova 12 Pro स्मार्टफोन में Kirin 9000S चिपसेट मिलेगा। वहीं, वेनिला मॉडल में Kirin 830 चिपसेट बताया गया था।
इसके अलावा वेनिला मॉडल में 4,800mAh बैटरी मिलने की बात कही गई थी, जिसके साथ 88W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। जबकि Pro मॉडल में 100W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,800mAh बैटरी बताई गई थी। टिप्स्टर ने स्टैंडर्ड मॉडल में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होने का भी दावा किया था, जिसके साथ सेटअप में 8-मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर और 12-मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर होगा।
Pro मॉडल के कैमरा सेटअप के बारे में कहा गया था कि इसमें 50-मेगापिक्सल का मेन सेंसर और 12-मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर दिया जाएगा। इसमें 60-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा शामिल होने का भी दावा किया गया था।