हुवावे लंबे समय से अपने आने वाले मेट 10 स्मार्टफोन के लिए ट्विंटर अकाउंट के लिए टीज़र जारी कर रही है। लेकिन इन टीज़र से फोन के किसी स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं हुआ था। अब कंपनी ने आने वाले नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन की बैटरी के बारे में टीज़र जारी किया है। बता दें कि कंपनी ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि Huawei Mate 10 स्मार्टफोन
16 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा।हुवावे ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक नया
टीज़र जारी किया है। इस जिफ़ टीज़र में कंपनी ने #HUAWEIMATE10 हैशटैग का इस्तेमाल किया है। और दावा किया है कि सिंगल चार्ज करने पर बैटरी पूरे दिन तक चल जाएगी।
इससे पहले एक लीक तस्वीर से स्मार्टफोन के रियर पर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा। फोन में पतले बेज़ल और हुवावे लोगो होने का पता चला था। इसके साथ ही एक लीक वीडियो में फोन के नीचे की तरफ़ एक यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ एक स्पीकर ग्रिल दिख रहा है। अगस्त में कंपनी द्वारा साझा की गई टीज़र इमेज से पुष्टि हुई थी कि मेट 10 में लाइका ब्रांड के लेंस होंगे। हुवावे द्वारा मेट 10 स्मार्टफोन के दो वेरिएंट- मेट 10 और मेट 10 लाइट लॉन्च किए जा सकते हैं।
याद दिला दें कि, हुवावे मेट 10 में एक आइरिस स्कैनिंग फ़ीचर होने की ख़बरें हैं। इसके अलावा फोन में हुवावे का हाईसिलिकॉन किरिन 970 प्रोसेसर दिया जा सकता है जो 10एनएम फैब्रिकेशन प्रोसेसर पर आधारित होगा। इस फोन में एक 6 इंच फुल एचडी (1080x2160 पिक्सल्स) डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशिया 18:9 होगा। हुवावे द्वारा 16 अक्टूबर को फोन लॉन्च करने से पहले दूसरे फ़ीचर का भी खुलासा किए जाने की उम्मीद है। स्मार्टफोन की कीमत 4,000 चीनी युआन (करीब 38,500 रुपये) हो सकती है। इस स्मार्टफोन में एक 12 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल सेंसर का डुअल कैमरा सेटअप व 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी होने की उम्मीद है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।