चीनी हैंडसेट निर्माता हुवावे ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि कंपनी 16 अक्टूबर को एक इवेंट आयोजित कर रही है। इस इवेंट में नई मेट 10 सीरीज़ लॉन्च होने की उम्मीद है। अब Huawei Mate 10 Pro की तस्वीरें और कीमत लीक हुई हैं।
जाने-माने टिप्सटर इवान ब्लास ने कथित हुवावे मेट 10 प्रो की
दो तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में हैंडसेट को अच्छी तरह से देखा जा सकता है। इस स्मार्टफोन को इसी महीने लॉन्च किया जाएगा।
लीक तस्वीर से पता चलता है कि मेट 10 प्रो में 18:9 आस्पेक्ट रेशियो का स्क्रीन होगा। फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप होगा। स्मार्टफोन की एक दूसरी लीक तस्वीर से मेट 10 प्रो के डुअल कैमरा सेटअप के लाइका ब्रांडिंग और अपर्चर एफ/1.6 के साथ आने की जानकारी मिली है। अभी एलजी वी30 में भी यही अपर्चर मौज़ूद है।
फोन के रियर पैनल की तस्वीर पर डुअल कैमरा सेटअप के ठीक नीचे एक फिंगरप्रिंट स्कैनर देखा जा सकता है। इसके अलावा फोन के फ्रंट व बैक पैनल पर हुवावे की ब्रांडिंग भी देखी जा सकती है।
एक
दूसरे टिप्सटर रोलैंड क्वांड ने भी दावा किया है कि हुवावे मेट 10 प्रो को पूर्वी यूरोप के कुछ रिटेल स्टोर पर 930-940 यूरो (करीब 72,000 रुपये) की कीमत में देखा गया है। अगर हुवावे मेट 10 प्रो की ये कीमत सही साबित होती है तो यह प्रीमियम फोन सीधे सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 को चुनौती देगा।
इससे पहले हुई लीक की बात करें तो, मेट 10 प्रो में एक एंटायरव्यू क्वाडएचडी (1440x2880)डिस्प्ले होने की उम्मीद है जो 18:9 के आस्पेक्ट रेशियो से लैस होगा। स्क्रीन का साइज़ 5.99 इंच है। मेट 10 प्रो को रैम व स्टोरेज के आधार पर 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरज, 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज व 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है।