आधिकारिक लॉन्च से पहले Huawei Mate 10 को लेकर लगातार लीक में जानकारी सामने आ रही है। अब हुवावे मेट 10 डिवाइस के फ्रंट पैनल की तस्वीर एक बार फिर लीक हुई है। बता दें कि कंपनी ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि Huawei Mate 10 स्मार्टफोन
16 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा।वीबो पर पोस्ट की गई ताजा लीक तस्वीर की बात करें तो, इसमें भी स्मार्टफोन का डिज़ाइन
पुरानी लीक तस्वीर जैसा ही है। इस तस्वीर में दिख रहे स्मार्टफोन में बेहद स्लिम बेज़ल हैं और नीचे की तरफ़ एक छोटा हुवावे लोगो है। मेट 10 वेरिएंट में रियर पर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा। हुवावे मेट 10 के रियर की डिज़ाइन के बारे में कंपनी की आधिकारिक तस्वीरों से एक झलक पहले ही मिल चुकी है।
इससे पहले एक लीक वीडियो में, फोन के नीचे की तरफ़ एक यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ एक स्पीकर ग्रिल दिख रहा है। जबकि हुवावे मेट 10 स्मार्टफोन में ऊपर की तरफ़ एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया है। पिछले महीने कंपनी द्वारा साझा की गई टीज़र इमेज से पुष्टि हुई थी कि मेट 10 में लाइका ब्रांड के लेंस होंगे। हुवावे द्वारा मेट 10 स्मार्टफोन के दो वेरिएंट- मेट 10 और मेट 10 लाइट लॉन्च किए जा सकते हैं।
याद दिला दें कि, हुवावे मेट 10 में एक आइरिस स्कैनिंग फ़ीचर होने की ख़बरें हैं। इसके अलावा फोन में हुवावे का हाईसिलिकॉन किरिन 970 प्रोसेसर दिया जा सकता है जो 10एनएम फैब्रिकेशन प्रोसेसर पर आधारित होगा। इस फोन में एक 6 इंच फुल एचडी (1080x2160 पिक्सल्स) डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशिया 18:9 होगा। हुवावे द्वारा 16 अक्टूबर को फोन लॉन्च करने से पहले दूसरे फ़ीचर का भी खुलासा किए जाने की उम्मीद है। स्मार्टफोन की कीमत 4,000 चीनी युआन (करीब 38,500 रुपये) हो सकती है। इस स्मार्टफोन में एक 12 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल सेंसर का डुअल कैमरा सेटअप व 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी होने की उम्मीद है।