Huawei Enjoy 20e स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। इस नए स्मार्टफोन की शीपिंग 11 नवंबर से शुरू हो सकती है, जबकि फिलहाल यह कंपनी के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर Vmall पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। हुवावे इन्जॉय 20ई फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है। Huawei स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। हुवावे ने फोन में सुपरसाउंड फीचर किया है, जिसका वॉल्यूम लेवल 86dB है।
Huawei Enjoy 20e price
Huawei Enjoy 20e की कीमत CNY 999 (लगभग 11,700 रुपये) है, जिसमें फोन का 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आता है। फोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत फिलहाल सामने नहीं आई है। जैसे कि हमने बताया फोन की शीपिंग 11 नवंबर से शुरू हो सकती है और फिलहाल यह कंपनी के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर Vmall पर
प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है।
Huawei ने इस नए फोन को Magic Night Black, Phantom Violet और Qijing Forest कलर ऑप्शन में पेश किया है।
Vmall हुवावे फोन पर CNY 50 (लगभग 600 रुपये) का डिस्काउंट दे रहा है। डिस्काउंट के बाद आप हुवावे इन्जॉय 20ई फोन के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को CNY 949 (लगभग 11,100 रुपये) में खरीद सकते हैं।
Huawei Enjoy 20e specifications
डुअल-सिम (नैनो) हुवावे इन्जॉय 20ई फोन कंपनी के HarmonyOS 2 पर चलता है। इसमें 6.3 इंच का एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) TFT IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 278ppi पिक्सल डेंसिटी, 16.7 मिलियन कलर्स और 70 प्रतिशत NTSC कवरेज मौजूद है। इसके अलावा, फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ PowerVR GE8320 GPU और 4 जीबी तक रैम मौजूद है।
फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें एफ/1.8 अपर्चर के साथ 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस मिलता है। हुवावे इन्जॉय 20ई में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
हुवावे इन्जॉय 20ई में 64 जीबी और 128 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ वी5 और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। ऑनबोर्ड सेंसर में एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और ग्रेविटी सेंसर मौजूद है। साथ ही इसमें रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है। यह फोन GPS/AGPS/Glonass/Beidou/Galileo को भी सपोर्ट करता है।
फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 10 वॉट रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। हुवावे इन्जॉय 20ई में हुवावे सुपरसाउंड दिया गया है, जो कि 86dB साउंड आउटपुट देता है।