HTC U11 को ग्लोबल मार्केट में
मई महीने में लॉन्च करने के बाद एचटीसी अपने इस हैंडसेट को शुक्रवार को भारत में लॉन्च कर दिया। एचटीसी यू11 का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भारत में 51,990 रुपये में मिलेगा। यह स्मार्टफोन एज सेंस फ़ीचर के साथ आता है जो स्मार्टफोन में आया पूरी तरह से एक नया फ़ीचर है। इसकी मदद से यूज़र फोन के किनारों को दबाकर अलग-अलग किस्म टास्क परफॉर्म कर सकते हैं, जैसे कि मैसेज भेजना, ऐप लॉन्च करना। HTC U11 भारत में ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा फोन देशभर के ऑफलाइन रिटेल स्टोर में जून महीने की आखिर से बिकेगा। फिलहाल, कंपनी ने इस हैंडसेट के सिल्वर और ब्लैक वेरिएंट को उपलब्ध कराया गया है।
एचटीसी यू11 को ताइवान में मई में लॉन्च किया गया था। यूरोप में HTC U11 फोन की कीमत 749 यूरो (करीब 53,000 रुपये) और अमेरिका में 749 डॉलर (करीब 48,000 रुपये) से शुरू होती है।
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, लिक्विड सर्फेस डिज़ाइन और मल्टीपल एआई असिस्टेंट, इस हैंडसेट की अहम खासियतों में हैं। एचटीसी एज सेंस फ़ीचर से यूज़र कैमरा लॉन्च करने और टेक्स्ट भेजने जैसे कई फंक्शन परफॉर्म कर सकेंगे। ईमेल खोलने और अपने पसंदीदा गेम या ऐप खोलने के लिए भी स्क्वीज़ गेस्चर को कस्टमाइज़ करना संभव होगा। जब यूज़र एडवांस्ड टच मोड एक्टिवेट करते हैं, तो आप 'शॉर्ट स्क्वीज़' के अलावा 'स्क्वीज़ और होल्ड' कर कई फंक्शन परफॉर्म कर सकते हैं। इसके अलावा दस्ताने पहने होने पर भी यह फ़ीचर डिवाइस के साथ काम करता है।
एचटीसी यू11 के स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, HTC U11 एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर चलता है जिसके ऊपर एचटीसी सेंस स्किन है। फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। इसमें 5.5 इंच क्वाड-एचडी (1440x2560 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। जैसा कि हमने बताया कि, इस फोन में 2.45 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में एचटीसी यू11 को 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पेश किए गए थे। लेकिन भारत में सिर्फ 6 जीबी रैम वेरिएंट को उतारा गया है। एचटीसी यू11 की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो एचटीसी यू11 में 1.4 माइक्रोन पिक्सल, अल्ट्रा स्प्रेड ऑटोफोकस, बीएसआई सेंसर, ओआईएस, अपर्चर एफ/1.7, डुअल-एलईडी फ्लैश, स्लो मोशन और 4के वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 12 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन में फेस डिटेक्शन, प्रो मोड, 32 सेकेंड लॉंग एक्सपोज़र और रॉ फॉरमेट सपोर्ट, एचडीआर बूस्ट, पैनोरमा और हाइपरलैप्स जैसे कैमरा फ़ीचर हैं। इस सेल्फी स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो बीएसआई सेंसर और फुल एचडी रिकॉर्डिंग के साथ आता है। फ्रंट कैमरे में लाइव मेक-एप, ऑटो सेल्फी, वॉयस सेल्फी, एचडीआर बूस्ट और सेल्फी पैनोरमा जैसे फ़ीचर हैं।
एचटीसी यू11 में 3000 एमएएच की बैटरी है जिसके 24.5 घंटे तक का टॉकटाइम और 14 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है। फोन में एक्स्ट्रा पावर सेविंग मोड और क्विच चार्ज 3.0 सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए जीपीएस/ए-जीपीएस, ग्लोनास, यूएसबी 3.1 टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी और एनएफसी जैसे फ़ीचर हैं।
एचटीसी यू11 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए आईपी67 सर्टिफिकेट के साथ आता है। फोन दो एआई असिस्टेंट- गूगल असिस्टेंट और अमेज़न अलेक्सा सपोर्ट करता है। फोन में ऑडियो क्वालिटी के लिए एचटीसी यूसोनिक ईयरबड के साथ एक्टिव नॉयज़ कैंसिलेशन, एचटीसी बूमसाउंड हाई-फाई एडिशन, 3डी ऑडियो रिकॉर्डिंग, और हाई-रिज़ॉल्लयूशन ऑडियो है। होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर इंटिग्रेट है।