HTC कुछ सालों पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए लोकप्रिया था ब्रांड आईफोन लेवल का प्रीमियम और सैमसंग लेवल का यूनिक डिवाइस की पेशकश करता था। हालांकि, बीते कुछ सालों में कॉम्पिटिशन बढ़ने से कंपनी काफी पीछे चली गई। एचटीसी स्मार्टफोन ब्रांड धीरे-धीरे यह बाजार से गायब हो गया। अब कथित तौर पर कंपनी फिर से वापसी की तैयारी कर रही है।
Gizmochina की रिपोर्ट में HTC के ग्लोबल बिजनेस और मार्केटिंग के सीनियर प्रेसिडेंट हुआंग झाउयिंग ने उल्लेख किया है कि कंपनी एक नई स्ट्रेटजी के साथ वापसी करने का प्लान बना रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी हर साल एक या दो स्मार्टफोन लॉन्च करना शुरू करेगी। आपको बता दें कि फोन टॉप लेवल के हाई-एंड फोन नहीं होंगे जैसा कि पहले आए थे।
कंपनी ने उल्लेख किया है कि वे जिन दो फोन को लॉन्च करने की प्लान बना रहे हैं, वे मिड-रेंज सेगमेंट में आएंगे और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 सीरीज चिप्स पर बेस्ड होंगे। झाउयिंग के अनुसार, Snaprdragon 7 Gen चिपसेट उन सभी फीचर्स को प्रदान करती है, जिनकी जरूरत अधिकतर ग्राहकों को स्मार्टफोन से होती है। अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि HTC के नए स्मार्टफोन मार्केट में कब देखने को मिलेंगे या किन-किन मार्केट्स में लॉन्च होंगे।
हाल ही में HTC के लॉन्च हुए फोन
HTC ने पिछले कुछ सालों में HTC U23 सीरीज जैसे सिर्फ कुछ ही स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, जिनमें HTC U23 और U23 Pro शामिल हैं। HTC ने अफ्रीका में HTC Wildfire E Star स्मार्टफोन को
लॉन्च किया था। इसके अलावा सिर्फ HTC Desire 22 Pro था। आपको बता दें कि HTC एक ऐसा ब्रांड था जो काफी यूनिक और प्रीमियम स्मार्टफोन बनाता था। उस समय में स्मार्टफोन लाइनअप की एक बड़ी रेंज थी, उस समय में बेहतर यूजर इंटरफेस था जबकि अन्य स्मार्टफोन ब्रांड कस्टम यूजर इंटरफेस सही करने की कोशिश कर रहे थे।