इस साल एचटीसी ने जब
वन ए9 स्मार्टफोन लॉन्च किया था तब इस फोन में हर साल एंड्रॉयड के फाइनल बिल्ड जारी होने के 15 दिन के अंदर अपडेट जारी करने का वादा किया था। हालांकि, इसके बाद कंपनी ने एक ट्वीट कर ऐसी किसी योजना के ना होने की पुष्टि की। गूगल ने इसी हफ्ते
एंड्रॉयड 7.0 नूगा का फाइनल बिल्ड जारी किया। और एचटीसी ने भी अपने
एचटीसी 10,
एचटीसी वन एम9 और
एचटीसी वन ए9 स्मार्टफोन में अपडेट की घोषणा कर दी।
एचटीसी 10 पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें चौथी तिमाही में कभी भी एंड्रॉयड 7.0 नूगा अपडेट मिलेगा (इसके ऊपर एचटीसी सेंस स्किन होगी)। एचटीसी वन एम9 और एचटीसी वन ए9 में इसके बाद अपडेट मिलेगा। यह एचटीसी द्वारा मार्च में किए गए वादे के उलट है। वन ए9 के लॉन्च के बाद एचटीसी ने दावा किया था कि स्मार्टफोन के अनलॉक्ड वेरिएंट में एंड्रॉयड अपडेट रिलीज होने के 15 दिन के अंदर अपडेट मिलेगा। गूगल नेक्सस डिवाइस में एंड्रॉयड अपडेट सबसे पहले मिलती हैं।
हालांकि, अब यह बात साफ हो चुकी है कि कंपनी 15 दिन के अंदर अपने डिवाइस में अपडेट देने के वादे पर खरी नहीं उतरी है। एचटीसी फिलहाल एचटीसी 10 स्मार्टफोन को 100 डॉलर (करीब 6,700 रुपये) की छूट के साथ अमेरिका में बेच रही है। इसके अलावा कंपनी ने सीमित संख्या में इस स्मार्टफोन के
दो और कलर वेरिएंट उपलब्ध कराए हैं। स्मार्टफोन पर मिल रहा डिस्काउंट इस महीने के अंत तक लागू रहेगा।
गूगल ने पुष्टि की है कि आने वाला एलडजी वी20 स्मार्टफोन
पहला फोन होगा जो एंड्रॉयड 7.0 नॉगट के साथ आएगा। यह स्मार्टफोन 6
सितंबर को सैन फ्रांसिस्को में लॉन्च किया जाना है। इस फोन में
एक डुअल कैमरा सेटअप और डुअल स्क्रीन होने की जानकारी सामने आई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।