लॉन्च होने के चार महीने बाद एचटीसी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन एचटीसी 10 के नए कलर वेरिएंट पेश किए हैं। कंपनी फिलहाल इन स्मार्टफोन पर 100 डॉलर (करीब 6,700 रुपये) का डिस्काउंट दे रही है। एचटीसी 10 अब अमेरिका में कैमेलिया रेड और टोपाज़ रेड कलर वेरिएंट में भी मिलेगा। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन अब 599 डॉलर (करीब 40,300 रुपये) पर मिलेगा। लॉन्च के समय फोन की कीमत 699 डॉलर (करीब 47,000 रुपये) थी।
एचटीसी 10 के दाम में यह कटौती इस महीने के आखिर तक मिलेगी और इसके बाद फिर से यह फोन 699 डॉलर (करीब 47,000 रुपये) में मिलेगा। एचटीसी 10 छूट के साथ फिलहाल सिर्फ कंपनी की वेबसाइट पर ही उपलब्ध है। कैमेलिया रेड और टोपाज़ गोल्ड कलर वेरिएंट प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं। एचटीसी का कहना है कि इन स्मार्टफोन को सीमित संख्या में बनाया गया है। इन स्मार्टफोन की बिक्री अक्टूबर में शुरू होगी।
ग्राहक वेबसाइट पर डिस्काउंट ना लेने की जगह जेबीएल नॉइस कैंसलिंग हेडफोन का विकल्प भी चुन सकते हैं। एचटीसी 10 के लॉन्च के बाद यह पहली बार नहीं है जब एचटीसी ने 100 डॉलर (करीब 6,700 रुपये) की कटौती की है। और शायद यह कटौती फ्लैगशिप स्मार्टफोन में कम बिक्री के चलते की गई है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को अप्रैल में ग्लेसियर सिल्वर और कार्बन ग्रे कलर वेरिएंट में लॉन्च किया था। एक महीने बाद इस फोन को 52,990 रुपये की कीमत पर भारत में लॉन्च किया गया था।
बात करें स्पेसिफिकेशन की तो एचटीसी 10 में 5.2 इंच क्वाड एचडी (1440x2560 पिक्सल) सुपर एलसीडी 5 डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 564 पीपीआई और कर्व्ड एज गोरिल्ला ग्लास है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है। भाररत में इस फोन की 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पेश नहीं किया गया है। इस फोन में 12 अल्ट्रापिक्सल लेज़र ऑटोफोकस कैमरा, डुअल फोन एलईडी फ्लैश, बीएसआई सेंसर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, ओआईएस से लैस 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे, ब्लूटूथ 4.2, एनएफसी, डीएलएनए, जीपीआरएस/ एज, 3जी और 4जी कनेक्टिविटी व 3000 एमएएच की बैटरी हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।