ताइवानी दिग्गज कंपनी एचटीसी ने अपनी नया स्मार्टफोन एचटीसी वन एस9 जर्मनी में लॉन्च कर दिया है। एचटीसी ने इस साल अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन एचटीसी 10 में 'वन' नहीं दिया। कंपनी पिछले तीन फ्लैगशिप में 'वन' का इस्तेमाल करती रही है। लेकिन कंपनी ने 'वन' सीरीज को मिड रेंज स्मार्टफोन
एचटीसी वन एस9 फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर कायम रखा है। नए मेटल स्मार्टफोन को कंपनी की जर्मन वेबसाइट पर 499 यूरो (करीब 33,700 रुपये) में उपलब्धता की जानकारी दिए बिना लिस्ट कर दिया है।
एचटीसी वन एस9 में (1080x1920 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाला 5 इंच का फुलएचडी सुपर एलसीडी डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 443 पीपीआई है। प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। फोन में 2 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला 64- बिट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो एक्स10 प्रोसेसर है। रैम 2 जीबी है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसमें से यूजर के इस्तेमाल के लिए 9.24 जीबी ही है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 200 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोन एंड्रॉयड मार्शमैलो पर चलता है जिसके ऊपर एचटीसी सेंस यूआई दी गई है। बात करें कैमरे की तो एचटीसी के इस फोन में बीएसआई सेंसर, अपर्चर एफ/2.0 और एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरा है। अपर्चर एफ/2.0 के साथ फ्रंट कैमरा 4 अल्ट्रापिक्सल फिक्स़्ड फोकस बीएसआई सेंसर है।
फोन का डाइमेंशन 144.6 x 69.7 x 10.1 मिलीमीटर है। फोन को पॉवरफुल बनाने के लिए 2840 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसके 3जी नेटवर्क पर 13 घंटे तक का टॉक टाइम और 658 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है। वनएस9 डॉल्बी ऑडियो के साथ कंपनी की जानी-पहचानी बूमसाउंड तकनीक से लैस है।
4जी एलटीई सपोर्ट वाले एचटीसी वन एस9 में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ वी4.1, जीपीएस, ए-जीपीएस, एनएफसी, मीराकास्ट गलोनास और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर हैं।