एचटीसी इंडिया ने 25 नवंबर को एक इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है। ताइवान की इस कंपनी ने फिलहाल इवेंट में हैंडसेट लॉन्च करने के बारे में तो कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन अनुमान है कि कंपनी अपना वन ए9 स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है।
संभव है कि कंपनी अपने डिज़ायर रेंज का नया स्मार्टफोन डिज़ायर 828 डुअल सिम लॉन्च करे, जिसकी बिक्री इस महीने ही चीन में शुरू हुई थी। यह भी हो सकता है कि एचटीसी इंडिया भारत में वन एम9ई या वन एम9एस पेश करे।
एचटीसी वन एम9ई को हाल ही में चीन में
लॉन्च किया गया था और इसे ताइवान में
वन एम9एस से नाम से
पेश किया गया।
ज्यादा उम्मीद है कि
एचटीसी वन ए9 स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाए। यह वन सीरीज का लेटेस्ट हैंडसेट है और दिखने में ऐप्पल के आईफोन जैसा है।
लॉन्च के वक्त वन ए9 के अनलॉक्ड वर्ज़न को 399.99 डॉलर (करीब 26,000 रुपये) में पेश किया गया था। हालांकि, पिछले महीने कंपनी ने बताया कि यह स्पेशल कीमत थी और अब यह ऑफर खत्म हो गया है। अब एचटीसी वन ए9 का अनलॉक्ड वर्ज़न 499.99 डॉलर (करीब 32,500 रुपये) में मिलता है। हम भारत में स्मार्टफोन की कीमत इसी के आसपास होने की उम्मीद कर सकते हैं।
एचटीसी ने हाल ही में चीन में डिज़ायर 828 डुअल सिम स्मार्टफोन 1,599 चीनी युआन (करीब 16,500 रुपये) में लॉन्च किया था। आपको बता दें कि नया डिज़ायर 828 डुअल सिम ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन से लैस कंपनी के डिज़ायर सीरीज का पहला स्मार्टफोन है।
याद रहे कि एचटीसी इंडिया ने महीने की शुरुआत में डिज़ायर 728जी डुअल सिम स्मार्टफोन भारत में 17,990 रुपये में लॉन्च किया था।