पिछले कुछ महीनों में एचटीसी ने अपने 2015 के फ्लैगशिप स्मार्टफोन के नए वर्ज़न पेश किए हैं। इसमें चीन में लॉन्च किया गया वन एम9ई भी शामिल है। अब कंपनी ने
एचटीसी वन एम9एस को ताइवान में लॉन्च किया है।
इस हैंडसेट की कीमत 12,900 ताइवानी डॉलर (करीब 26,000 रुपये) है। यह स्मार्टफोन ताइवान में कंपनी की ई-कॉमर्स
वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। वन एम9एस ऊर्फ वन एम9(एस) शिपिंग शनिवार को शुरू हो जाएगी। अफसोस की बात यह है कि फिलहाल इस हैंडसेट को ताइवान के बाहर लॉन्च किए जाने के संबंध में कोई जानकारी नहीं उपलब्ध है। वन एम9एस दिखने में
एचटीसी वन एम9 जैसा ही है। इसे चीन में लॉन्च किए गए
वन एम9ई का ताइवान वर्ज़न माना जा रहा है।
एचटीसी वन एम9एस में 5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है।
एचटीसी वन एम9+ और वन एम9ई की तरह वन एम9एस में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6795टी हेलियो एक्स10 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि, यह हैंडसेट 2 जीबी के रैम से लैस है जबकि वन एम9+ 3 जीबी रैम के साथ आता है। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (2 टीबी तक) की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
हैंडसेट में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है। कैमरे से यूज़र 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन का वीडियो भी रिकॉर्ड कर पाएंगे। वन एम9एस भी वन एम9+ की तरह अल्ट्रापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ आएगा। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर चलेगा। हैंडसेट में सिंगल नैनो-सिम के लिए सपोर्ट मौजूद है।
स्मार्टफोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.1, इंफ्रारेड, डीएलएनए, एफएम रेडियो और एनएफसी कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं। कंपनी की लिस्टिंग से पता चला है कि स्मार्टफोन में भारत में इस्तेमाल किए जा रहे एलटीई बैंड के लिए सपोर्ट मौजूद है।
वन एम9एस को पावर देने का काम करेगी 2840 एमएएच की नॉन-रीमूवेबल बैटरी। हैंडसेट का डाइमेंशन 144.6x69.7x9.61 मिलीमीटर है और वज़न 158 ग्राम।