एचटीसी भारत में अपन डिज़ायर 10 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी भारत में 24 नवंबर को एक इवेंट आयोजित कर रही है। कंपनी ने इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भेज दिए हैं।
एचटीसी डिज़ायर 10 प्रो स्मार्टफोन को डिज़ायर 10 लाइफस्टाइल के साथ सितंबर में
लॉन्च किया गया था। भारत में डिज़ायर 10 लाइफस्टाइल को 15,990 रुपये में पेश किया गया था।
कंपनी द्वारा भेजे गए मीडिया इनवाइट में 24 नवंबर को नई दिल्ली में एक इवेंट आयोजित करने की जानकारी दी गई है। उम्मीद की जा रही है कि दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाले इस इवेंट में एचटीसी डिज़ायर 10 प्रो लॉन्च किया जाएगा। मीडिया इनवाइट में कंपनी ने साउंड और कैमरे में लेटेस्ट इनोवेशन की जानकारी मिलने की बात कही गई है।
इसके अलावा एचटीसी इंडिया के आधिकारिक ईस्टोर पर की गई लिस्टिंग से खुलासा होता है कि कंपनी भारत में डिज़ायर 10 प्रो का डुअल सिम वेरिएंट भारत में पेश करेगी। इस फोन फोन का 4 जीबी रैम और 64 जीबी वेरिएंट के भारत में लॉन्च होने का भी पता चला है। एचटीसी डिज़ायर 10 प्रो स्टोन ब्लैक व पोलर व्हाइट कलर में आता है। फोन की कीमत के बारे में जानकारी गुरुवार को होने वाले लॉन्च इवेंट में मिलने की उम्मीद है।
एचटीसी डिज़ायर 10 प्रो में 5.5 इंच (1920 x 1080 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन का फुल आईपीएस डिस्प्ले है जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन से लैस है। स्क्रीन की डेनसिटी 400 पीपीआई है। फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा कोर मीडियाटेक हीलियो पी10 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए 550 मेगाहर्ट्ज़ माली टी860 जीपीयू दिया गया है। यह फोन 4 जीबी रैम व 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
बात करें कैमरे की तो इस फोन में डुअल एलईडी फ्लैश, लेज़र ऑटोफोकस, अपर्चपर एफ/2.2 के साथ 20 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। सेल्फी के दीवानों के लिए अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन के रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में बेहतरीन ऑडियो के लिए एचटीसी बूमसाउंड टेक्नोलॉजी दी गई है।
डुअल सिम सपोर्ट वाले एचटीसी का यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा जिसके ऊपर एचटीसी सेंस यूआई स्किन दी गई है। फोन का डाइमेंशन 156.5 x 76 x 7.86 मिलीमीटर और वज़न 165 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई के अलावा वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोनास, एनएफसी जैसे फ़ीचर हैं। फोन को पावर देने का काम करेगी फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली 3000 एमएएच की बैटरी। बैटरी के 3जी नेटवर्क पर 19 घंटे तक और 20 दिन तक का स्टैंडबाय देने का दावा है। जबकि 4जी नेटवर्क पर स्टैंडबाय टाइम 18 दिन तक मिलने का दावा किया गया है।