एचटीसी 10 को लेकर पिछले काफी समय से लगातार लीक और नई जानकारी सामने आती रही है। एचटीसी के इस आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन के केस, लाइव तस्वीरें और दूसरे कई स्पेसिफिकेशन को लेकर खबरें सामने आ चुकी हैं। लेकिन अब एचटीसी 10 फ्लैगशिप स्मार्टफोन के 12 अप्रैल को लॉन्च होने की पुष्टि हो चुकी है। कंपनी ने एक बार फिर एचटीसी 10 की नई टीजर तस्वीर जारी की है।
कंपनी पिछले टीजर में हैशटैग #powerof10 के साथ आने वाले हैंडसेट के ऑडियो, शानदार क्वीलिटी कैमरा और इसके डिजाइन का जिक्र किया था। आखिरकार कंपनी ने लॉन्च इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भी भेज दिया है।
एचटीसी ने मंगलवार को
ट्वीट में कहा, ''सभी फोन एक जैसे नहीं बनाए जाते। इस बार आपको मिलेगा सबसे तेज और आसान
एंड्रॉयड का अनुभव। '' एचटीसी के इस ट्वीट में फोन की परफॉर्मेंस जिक्र किया गया है। ट्वीट की गई तस्वीर में फोन के फ्रंट कैपिसिटिव बटन और वन ए9 स्मार्टफोन की तरह एक होम बटन देखा जा सकता है।
एचटीसी 10 को लेकर लगभग सारी जानकारी का पहले ही खुलासा हो चुका है लेकिन लगता है लॉन्च इवेंट में एचटीसी के पास फोन के बारे में बताने के लिए बहुत कुछ नया होगा।
इस बीच जीएफएक्सबेंच पर
कथित एचटीसी 10 की लिस्टिंग में 10 में 5.1 इंच क्यूएचडी एमोलेड डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर, 4जीबी रैम और 32 जीबी एक्सपेंडेबल स्टोरेज की जानकारी सामने आई है। फोन में 12 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा हो सकता है।
एचटीसी 10 स्मार्टफोन के
12 अप्रैल को लॉन्च होने के बाद 15 अप्रैल से बाजार में आने की उम्मीद है। हालांकि फिलहाल सिर्फ ताइवान में 15 अप्रैल से इस फोन के उपलब्ध होने की खबरें हैं।
12 अप्रैल को आयोजित होने वाले इवेंट में ही एचटीसी 10 के
तीन नए वेरिएंट लॉन्च किये जा सकते हैं। इन तीनों ही एचटीसी 10 वेरिएंट में (1440x2560 पिक्सल) रिजॉल्यूशन का 5.15 इंच क्यूएचडी सुपर एलसीडी 5 डिस्प्ले और डुअल-टोन एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा कैमरा हो सकता है। इस स्मार्टफोन में 3000 एमएएच बैटरी होगी। एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो के साथ टॉप पर 8.0 स्किन हो सकती है।