कैसे अपने गुम हुए iPhone को ढूंढे और मिटाएं फोन का डाटा?

Apple का Find My iPhone फीचर इस्तेमाल करने में बेहद सरल है और इसके जरिए आप अपने गुम हुए आईफोन की लोकेशन पता कर सकते हैं, फोन में साउंड प्ले होने लगता है... यही नहीं इसके अलावा जरूरत पड़ने पर आप अपने आईफोन में मौजूद जरूरी डाटा को दूर से भी डिलीट कर सकते हैं।

विज्ञापन
शायक मजूमदार, अपडेटेड: 5 अप्रैल 2021 10:57 IST
ख़ास बातें
  • Find My iPhone फीचर को करना होगा आईफोन में एक्टिवेट
  • Find My फीचर आपको गुम फोन में प्ले करता है साउंड
  • गुम हुए आईफोन की लोकेशन मैप के जरिए की जा सकती है प्राप्त
क्या आपका iPhone गुम हो गया है? और आप नहीं जानते कि कैसे अपने गुम हुए आईफोन को ढूंढे या फिर उसका डाटा मिटाएं... तो यह लेख आज आपकी मदद करने वाला है। इस लेख के जरिए हम आपको बताएंगे कि किसी गलत हाथों में आपके आईफोन जाने से पहले कैसे उसकी लोकेशन को ट्रैक करें व आईफोन में मौजूद डाटा डिलिट करें। Apple का Find My iPhone फीचर इस्तेमाल करने में बेहद सरल है और इसके जरिए आप अपने गुम हुए आईफोन की लोकेशन पता कर सकते हैं, फोन में साउंड प्ले होने लगता है... यही नहीं इसके अलावा जरूरत पड़ने पर आप अपने आईफोन में मौजूद जरूरी डाटा को दूर से भी डिलीट कर सकते हैं।

ऊपर बताए सभी फंक्शन को इनेबल करने के लिए सबसे पहले आपके iPhone में Find My iPhone फीचर एक्टिवेट होना चाहिए।
 

How to enable Find My iPhone

- Settings ओपन करें।
- अब आपको सेटिंग स्क्रीन के पहले टैब में सर्च बार के नीचे Apple ID दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
- अब Find My विकल्प पर क्लिक करें, जो कि iCloud और Media & Purchases के बाद तीसरा विकल्प है।
- इसके बाद Find My iPhone विकल्प को चुनें। अब फाइंड माई आईफोन विकल्प को टॉगल ऑन कर दें।  

ऊपर बताए स्टेप्स को पूरा करने के बाद आप आप अपने गुम हुए आईफोन को खोज़ने के लिए तैयार है। अपने गुम हुए आईफोन की लोकेशन पता लगाने के लिए या डाटा डिलिट करने के लिए  icloud.com/find पर साइन-इन करें।
Advertisement
 

How to view lost iPhone on a map


- ऊपर दिए लिंक पर जाए और साइन-इन करने के बाद ब्राउज़र के जरिए Apple ID और password एंटर करें। इसके तुरंत बाद ऑटोमैटिकली आपके आईफोन की लोकेशन डिटेक्ट होने लगेगी।

- कुछ सेकेंड्स बाद ही आपके आईफोन की लोकेशन स्क्रीन पर मैप के जरिए दिखने लगेगी।
Advertisement

- यदि डिवाइस किसी अज्ञात जगह पर दिख रहा है, तो यूज़र्स को सचेत किया जाता है  कि वे अपने iPhone को स्वयं प्राप्त करने का प्रयास न करें। इसके बजाय व कानून की सहायता ले सकते हैं।
Advertisement
 

How to play a sound on your lost iPhone

- फोन लोकेट होने के बाद आपको मैप के टॉप पर All Devices दिखे, जिसपर आपको क्लिक करना है।

- ड्रॉप-डाउन मेनू पर अपने गुम हुए iPhone मॉडल को सिलेक्ट करें।
Advertisement

- अब एक फ्लॉटिंग बॉक्स आपको स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर पर दिखेगा, जिसमें आपके आईफोन की तस्वीर, फोन का नाम व बची हुए बैटरी दिखने लगेगी।

- अब आप Play Sound बटन पर क्लिक करें, जिससे आपका iPhone वाइब्रेट होने लगेगा और बीपिंग साउंड का होगा जो कि धीरे-धीरे तेज़ होता जाएगा, भले ही आपका फोन साइलेंट मोड पर हो। यह सुविधा खासतौर पर उस वक्त उपयोगी होती है जब आप अपने iPhone को पास के कमरे या किसी नजदीकी स्थान पर रखकर भूल जाते हैं। साउंड को रोकने के लिए आपको अपना फोन अनलॉक करना होगा।
 

How to mark your iPhone as lost

- फ्लॉटिंग विंडो से Lost Mode बटन पर क्लिक करें।

- आपको एक ऑप्शनल फोन नंबर दर्ज करने को कहा जाएगा, जो कि आपके पास है। यह नंबर आपके खोए हुए iPhone पर दिखेगा। अब आपको एक कस्टम मैसेज इंटर करने के लिए कहा जाएगा जो आपके iPhone पर भी दिखेगा। ध्यान रहे कि ये स्टेप्स ऑप्शनल हैं। लॉस्ट मोड ऑटोमैटिकली आपके iPhone को पासकोड के साथ लॉक करेगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सभी डाटा सुरक्षित रहे।

- अब Done पर क्लिक कर दें।
 

How to erase data on your lost iPhone

- फ्लॉटिंग विंडो से Erase iPhone बटन पर क्लिक करें।

- पॉप-अप मैसेज में आपकी कंफर्मेशन मांगी जाएगी। ध्यान रहे कि इस कंफर्म करते हुए आपके फोन में मौजूद सभी डाटा डिलीट हो जाएगा। मिटी हुई जानकारी का आईफोन लोकेट व ट्रेक नहीं हो सकता।

- अब Erase पर क्लिक कर दें।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

ये भी पढ़े: , iPhone, Find My iPhone, Apple, Apple iPhone
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Oppo Reno 15 सीरीज भारत में लॉन्च: जानें 200MP कैमरा, 12GB तक रैम वाले 4 मॉडल्स के प्राइस और स्पेसिफिकेशंस
#ताज़ा ख़बरें
  1. इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में सबसे आगे निकला नॉर्वे, कारों की बिक्री में 96 प्रतिशत EV
  2. Honor Magic 8 Pro Air जल्द होगा लॉन्च, 5,500mAh हो सकती है बैटरी
  3. OnePlus Turbo 6 सीरीज हुई लॉन्च: जानें 9000mAh बैटरी, 16GB तक रैम वाले मिड-रेंज स्मार्टफोन्स की कीमत
  4. इकोनॉमी को मजबूत करने के लिए इस इस्लामिक देश ने दी क्रिप्टो माइनिंग को मंजूरी....
  5. Crypto को लेकर फिर सख्त हुई सरकार, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बताई बड़ी परेशानी
  6. CES 2026: ग्लोबल मंच में भारतीय EV ब्रांड का दमखम! अब बिना रेयर अर्थ चलेगी इलेक्ट्रिक बाइक
  7. itel Zeno 20 Max भारत में लॉन्च: Rs 6 हजार में मिलिट्री ग्रेड मजबूती, 5000mAh बैटरी और 90Hz डिस्प्ले!
  8. हो गया कमाल! स्मार्टवॉच से निकलेंगे ईयरबड्स, Ai+ ने लॉन्च की NovaWatch, जानें खास फीचर्स
  9. 6,500mAh की बैटरी के साथ इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च हुआ Poco M8 Pro 5G, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  10. Oppo Pad 5 हुआ 10050mAh बैटरी के साथ लॉन्च, साथ में खास पेंसिल का भी मिलेगा सपोर्ट, जानें सबकुछ
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.