कैसे अपने गुम हुए iPhone को ढूंढे और मिटाएं फोन का डाटा?

Apple का Find My iPhone फीचर इस्तेमाल करने में बेहद सरल है और इसके जरिए आप अपने गुम हुए आईफोन की लोकेशन पता कर सकते हैं, फोन में साउंड प्ले होने लगता है... यही नहीं इसके अलावा जरूरत पड़ने पर आप अपने आईफोन में मौजूद जरूरी डाटा को दूर से भी डिलीट कर सकते हैं।

विज्ञापन
शायक मजूमदार, अपडेटेड: 5 अप्रैल 2021 10:57 IST
ख़ास बातें
  • Find My iPhone फीचर को करना होगा आईफोन में एक्टिवेट
  • Find My फीचर आपको गुम फोन में प्ले करता है साउंड
  • गुम हुए आईफोन की लोकेशन मैप के जरिए की जा सकती है प्राप्त
क्या आपका iPhone गुम हो गया है? और आप नहीं जानते कि कैसे अपने गुम हुए आईफोन को ढूंढे या फिर उसका डाटा मिटाएं... तो यह लेख आज आपकी मदद करने वाला है। इस लेख के जरिए हम आपको बताएंगे कि किसी गलत हाथों में आपके आईफोन जाने से पहले कैसे उसकी लोकेशन को ट्रैक करें व आईफोन में मौजूद डाटा डिलिट करें। Apple का Find My iPhone फीचर इस्तेमाल करने में बेहद सरल है और इसके जरिए आप अपने गुम हुए आईफोन की लोकेशन पता कर सकते हैं, फोन में साउंड प्ले होने लगता है... यही नहीं इसके अलावा जरूरत पड़ने पर आप अपने आईफोन में मौजूद जरूरी डाटा को दूर से भी डिलीट कर सकते हैं।

ऊपर बताए सभी फंक्शन को इनेबल करने के लिए सबसे पहले आपके iPhone में Find My iPhone फीचर एक्टिवेट होना चाहिए।
 

How to enable Find My iPhone

- Settings ओपन करें।
- अब आपको सेटिंग स्क्रीन के पहले टैब में सर्च बार के नीचे Apple ID दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
- अब Find My विकल्प पर क्लिक करें, जो कि iCloud और Media & Purchases के बाद तीसरा विकल्प है।
- इसके बाद Find My iPhone विकल्प को चुनें। अब फाइंड माई आईफोन विकल्प को टॉगल ऑन कर दें।  

ऊपर बताए स्टेप्स को पूरा करने के बाद आप आप अपने गुम हुए आईफोन को खोज़ने के लिए तैयार है। अपने गुम हुए आईफोन की लोकेशन पता लगाने के लिए या डाटा डिलिट करने के लिए  icloud.com/find पर साइन-इन करें।
Advertisement
 

How to view lost iPhone on a map


- ऊपर दिए लिंक पर जाए और साइन-इन करने के बाद ब्राउज़र के जरिए Apple ID और password एंटर करें। इसके तुरंत बाद ऑटोमैटिकली आपके आईफोन की लोकेशन डिटेक्ट होने लगेगी।

- कुछ सेकेंड्स बाद ही आपके आईफोन की लोकेशन स्क्रीन पर मैप के जरिए दिखने लगेगी।
Advertisement

- यदि डिवाइस किसी अज्ञात जगह पर दिख रहा है, तो यूज़र्स को सचेत किया जाता है  कि वे अपने iPhone को स्वयं प्राप्त करने का प्रयास न करें। इसके बजाय व कानून की सहायता ले सकते हैं।
Advertisement
 

How to play a sound on your lost iPhone

- फोन लोकेट होने के बाद आपको मैप के टॉप पर All Devices दिखे, जिसपर आपको क्लिक करना है।

- ड्रॉप-डाउन मेनू पर अपने गुम हुए iPhone मॉडल को सिलेक्ट करें।
Advertisement

- अब एक फ्लॉटिंग बॉक्स आपको स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर पर दिखेगा, जिसमें आपके आईफोन की तस्वीर, फोन का नाम व बची हुए बैटरी दिखने लगेगी।

- अब आप Play Sound बटन पर क्लिक करें, जिससे आपका iPhone वाइब्रेट होने लगेगा और बीपिंग साउंड का होगा जो कि धीरे-धीरे तेज़ होता जाएगा, भले ही आपका फोन साइलेंट मोड पर हो। यह सुविधा खासतौर पर उस वक्त उपयोगी होती है जब आप अपने iPhone को पास के कमरे या किसी नजदीकी स्थान पर रखकर भूल जाते हैं। साउंड को रोकने के लिए आपको अपना फोन अनलॉक करना होगा।
 

How to mark your iPhone as lost

- फ्लॉटिंग विंडो से Lost Mode बटन पर क्लिक करें।

- आपको एक ऑप्शनल फोन नंबर दर्ज करने को कहा जाएगा, जो कि आपके पास है। यह नंबर आपके खोए हुए iPhone पर दिखेगा। अब आपको एक कस्टम मैसेज इंटर करने के लिए कहा जाएगा जो आपके iPhone पर भी दिखेगा। ध्यान रहे कि ये स्टेप्स ऑप्शनल हैं। लॉस्ट मोड ऑटोमैटिकली आपके iPhone को पासकोड के साथ लॉक करेगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सभी डाटा सुरक्षित रहे।

- अब Done पर क्लिक कर दें।
 

How to erase data on your lost iPhone

- फ्लॉटिंग विंडो से Erase iPhone बटन पर क्लिक करें।

- पॉप-अप मैसेज में आपकी कंफर्मेशन मांगी जाएगी। ध्यान रहे कि इस कंफर्म करते हुए आपके फोन में मौजूद सभी डाटा डिलीट हो जाएगा। मिटी हुई जानकारी का आईफोन लोकेट व ट्रेक नहीं हो सकता।

- अब Erase पर क्लिक कर दें।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , iPhone, Find My iPhone, Apple, Apple iPhone
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Vivo V60 आज हो रहा लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस से लेकर सबकुछ
  2. ISRO पूरा करेगा अमेरिकी मिशन, आसमान से सीधा मोबाइल पर 120 Mbps स्पीड वाला इंटरनेट!
  3. Flipkart Freedom Sale कल होगी शुरू, 12 हजार सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy Z Flip7 5G, iPhone 16 की गिरी कीमत
  4. Redmi Note 15 Pro सीरीज जल्द होगी लॉन्च, मिल सकती है सैटेलाइट कनेक्टिविटी
#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung की Galaxy S26 Edge लाने की तैयारी, Geekbench पर हुई लिस्टिंग
  2. Redmi Note 15 Pro सीरीज जल्द होगी लॉन्च, मिल सकती है सैटेलाइट कनेक्टिविटी
  3. Flipkart Freedom Sale कल होगी शुरू, 12 हजार सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy Z Flip7 5G, iPhone 16 की गिरी कीमत
  4. Stuffcool Odin लॉन्च: फोन के पीछे चिपक कर 30 मिनट में 50% चार्ज कर देता है यह पावरबैंक! जानें कीमत
  5. Samsung ने 4K रिजॉल्यूशन के साथ लॉन्च किया Micro RGB TV, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  6. GPT-5 को टक्कर देने के लिए एलन मस्क ने Grok 4 किया बिलकुल फ्री
  7. ISRO पूरा करेगा अमेरिकी मिशन, आसमान से सीधा मोबाइल पर 120 Mbps स्पीड वाला इंटरनेट!
  8. आधार कार्ड में फोटो कैसे करें अपडेट, ये है स्टेप बाय स्टेप तरीका
  9. Vu ने भारत में लॉन्च किए 75-इंच साइज तक के QLED TV मॉडल्स, कीमत Rs 24,990 से शुरू
  10. Vivo V60 भारत में 50MP कैमरा, 6500mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.