Honor X9c को मंगलवार को मलेशिया में लॉन्च किया गया। स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियतों में से एक इसमें मौजूद 6,600mAh बैटरी है, जो कंपनी के दावे अनुसार, फुल चार्ज में 25.8 घंटे का वीडियो प्लेबैक या करीब 48 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक दे सकता है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में Snapdragon 6 Gen 1 SoC मिलता है। फोन को पानी, धूल और यहां तक की ड्रॉप से बचाव के लिए रेट किया गया है। कंपनी दावा करती है कि स्मार्टफोन 2 मीटर से गिरने के बाद भी बच सकता है। Honor X9c में 108MP मेन रियर कैमरा मिलता है।
Honor X9c price, availability
Honor X9c को मलेशिया में दो रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में
पेश किया गया है। बेस 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत MYR 1,499 (लगभग 28,700 रुपये), जबकि 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत MYR 1,699 (लगभग 32,500 रुपये) रखी गई है। वहीं, कंपनी ने स्मार्टफोन को ग्लोबल
वेबसाइट पर 8GB + 256GB कॉन्फिगरेशन में भी लिस्ट किया है। हालांकि, इसकी कीमत का खुलासा होना बाकी है। Honor स्मार्टफोन को टाइटेनियम पर्पल, जेड सियान और टाइटेनियम ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। यह सिंगापुर में एक ऑनलाइन रिटेल स्टोर के माध्यम से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।
Honor X9c specifications
Honor X9c Android 14-बेस्ड MagicOS 8.0 के साथ शिप होता है। इसमें 6.78-इंच 1.5K (1,224 x 2,700 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 4,000 nits ब्राइटनेस सपोर्ट है। कंपनी ने एक आई प्रोटेक्शन फीचर भी दिया है, जो ब्लू लाइट से आंखों को बचाने का दावा करता है। फोन Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट पर काम करता है, जिसके साथ 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज को जोड़ा गया है।
Honor X9c में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर और एक 5-मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट शूटर है।
Honor X9c में 6,600mAh की बैटरी है जो 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह फोन फुल चार्ज में 25.8 घंटे का वीडियो या 48.4 घंटे का ऑनलाइन म्यूजिक प्लेबैक दे सकता है। Honor का दावा है कि हैंडसेट को 2 मीटर तक का ड्रॉप झेलने के लिए डिजाइन किया गया है। इसे डस्ट और 360-डिग्री वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP65M रेटिंग मिली है।
Honor फोन में डुअल 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.1, OTG, GPS, USB Type-C पोर्ट आदि शामिल हैं। इसका माप 162.8 x 75.5 x 7.98 mm और वजन 189 ग्राम है।