Honor X9c 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। स्मार्टफोन इससे पहले नवंबर 2024 में ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था। देर ही सही, लेकिन लंबे इंतजार के बाद आखिरकार Honor इसे भारत में लेकर आया है। कुछ मुख्य खासियतों की बात करें, तो Honor X9c 5G में 108MP (OIS) मेन रियर कैमरा, Snapdragon 6 Gen 1 SoC, 8GB रैम और 6,600mAh बैटरी मिलती है। चलिए इसकी कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Honor X9c 5G price in India, availability
भारत में Honor X9c 5G को केवल एक कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है, जिसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है। इसकी कीमत 21,999 रुपये रखी गई है। स्मार्टफोन जेड स्यान और टाइटेनियम ब्लैक शेड्स में
उपलब्ध होगा और देश में एक्सक्लूसिव तौर पर 12 जुलाई से Amazon के जरिए खरीदा जा सकेगा।
शुरुआती ऑफर के रूप में यदि ग्राहक Honor X9c 5G को SBI या ICICI बैंक कार्ड के जरिए खरीदेंगे, तो उन्हें 750 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा, जो इसकी इफेक्टिव कीमत को 21,249 रुपये पर ले जाएगा।
Honor X9c 5G specifications
Honor X9c Android 15-बेस्ड MagicOS 9.0 के साथ शिप होगा। इसमें 6.78-इंच 1.5K (1,224 x 2,700 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 4,000 nits ब्राइटनेस सपोर्ट है। कंपनी ने एक आई प्रोटेक्शन फीचर भी दिया है, जो ब्लू लाइट से आंखों को बचाने का दावा करता है। फोन Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट पर काम करता है, जिसके साथ 8GB रैम और 256GB स्टोरेज को जोड़ा गया है।
Honor X9c में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर और एक 5-मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट शूटर है।
Honor X9c में 6,600mAh की बैटरी है जो 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ग्लोबल लॉन्च के समय कंपनी ने दावा किया था कि फोन फुल चार्ज में 25.8 घंटे का वीडियो या 48.4 घंटे का ऑनलाइन म्यूजिक प्लेबैक दे सकता है। Honor का दावा है कि हैंडसेट को 2 मीटर तक का ड्रॉप झेलने के लिए डिजाइन किया गया है। इसे डस्ट और 360-डिग्री वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP65M रेटिंग मिली है।
Honor फोन में डुअल 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, OTG, GPS, USB Type-C पोर्ट आदि शामिल हैं। इसका माप 162.8 x 75.5 x 7.98 mm और वजन 189 ग्राम है।
Honor X9c 5G भारत में कब लॉन्च हुआ?
Honor X9c 5G को भारत में जुलाई 2025 के पहले हफ्ते में लॉन्च किया गया है। यह फोन ग्लोबली नवंबर 2024 में पेश किया गया था, लेकिन भारत में अब इसे ऑफिशियली लॉन्च किया गया है।
Honor X9c 5G की भारत में कीमत क्या है?
Honor X9c 5G की भारत में कीमत 21,999 रुपये रखी गई है।
Honor X9c 5G में कौन-सा प्रोसेसर मिलता है?
Honor X9c 5G में Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट दिया गया है, जो 2024 में ज्यादातर मिड-रेंज स्मार्टफोन में देखने को मिलता था।
Honor X9c 5G की डिस्प्ले की खासियत क्या है?
इसमें 6.78 इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,000 निट्स ब्राइटनेस है। साथ ही, इसमें आई प्रोटेक्शन फीचर भी है जो आंखों को ब्लू लाइट से बचाता है।
Honor X9c 5G का कैमरा सेटअप कैसा है?
फोन में डुअल रियर कैमरा है, जिसमें 108MP का OIS प्राइमरी सेंसर और 5MP का वाइड-एंगल लेंस है। फ्रंट में 16MP का कैमरा वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए दिया गया है।
Honor X9c 5G की बैटरी कैपेसिटी कितनी है?
Honor X9c 5G में 6,600mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी के मुताबिक, ये फुल चार्ज पर लगभग 25.8 घंटे का वीडियो प्लेबैक दे सकती है।
क्या Honor X9c 5G डस्ट और वॉटरप्रूफ है?
जी हां, फोन को IP65M रेटिंग मिली है, जो इसे डस्ट से बचाती है और हल्की पानी की बौछार से भी सुरक्षित रखती है। इसके अलावा, फोन को 2 मीटर तक के ड्रॉप को भी झेलने के लिए डिजाइन किया गया है।
Honor X9c 5G में कितने वेरिएंट्स में मिलते हैं?
भारत में यह फोन सिर्फ एक ही वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज शामिल है।
Honor X9c 5G को कहां से खरीदा जा सकता है?
यह स्मार्टफोन भारत में एक्सक्लूसिव तौर पर Amazon पर उपलब्ध है। 12 जुलाई 2025 से इसकी सेल शुरू होगी।