Honor X9c 5G Launched in India: स्मार्टफोन जेड स्यान और टाइटेनियम ब्लैक शेड्स में उपलब्ध होगा और देश में एक्सक्लूसिव तौर पर 12 जुलाई से Amazon के जरिए खरीदा जा सकेगा।
Photo Credit: Honor
Honor X9c 5G Launched in India: इसकी भारत में कीमत 21,999 रुपये है
Honor X9c 5G को भारत में जुलाई 2025 के पहले हफ्ते में लॉन्च किया गया है। यह फोन ग्लोबली नवंबर 2024 में पेश किया गया था, लेकिन भारत में अब इसे ऑफिशियली लॉन्च किया गया है।
Honor X9c 5G की भारत में कीमत 21,999 रुपये रखी गई है।
Honor X9c 5G में Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट दिया गया है, जो 2024 में ज्यादातर मिड-रेंज स्मार्टफोन में देखने को मिलता था।
इसमें 6.78 इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,000 निट्स ब्राइटनेस है। साथ ही, इसमें आई प्रोटेक्शन फीचर भी है जो आंखों को ब्लू लाइट से बचाता है।
फोन में डुअल रियर कैमरा है, जिसमें 108MP का OIS प्राइमरी सेंसर और 5MP का वाइड-एंगल लेंस है। फ्रंट में 16MP का कैमरा वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए दिया गया है।
Honor X9c 5G में 6,600mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी के मुताबिक, ये फुल चार्ज पर लगभग 25.8 घंटे का वीडियो प्लेबैक दे सकती है।
जी हां, फोन को IP65M रेटिंग मिली है, जो इसे डस्ट से बचाती है और हल्की पानी की बौछार से भी सुरक्षित रखती है। इसके अलावा, फोन को 2 मीटर तक के ड्रॉप को भी झेलने के लिए डिजाइन किया गया है।
भारत में यह फोन सिर्फ एक ही वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज शामिल है।
यह स्मार्टफोन भारत में एक्सक्लूसिव तौर पर Amazon पर उपलब्ध है। 12 जुलाई 2025 से इसकी सेल शुरू होगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
1000 रुपये से भी सस्ते में Amazon पर मिल रहे boAt, Zebronics, Portronics के ये साउंडबार
Oppo Find X9, X9 Pro के लॉन्च से पहले प्राइस लीक, मिलेंगे 200MP कैमरा, 7500mAh बैटरी जैसे धांसू फीचर्स
Samsung की ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी, सीमित संख्या में हो सकती है मैन्युफैक्चरिंग
अब WhatsApp से करें किसी भी ऐप में चैट! आ रहा कमाल का फीचर