Honor X30i स्मार्टफोन को Honor X30 Max के साथ चीन में लॉन्च कर दिया गया है। Honor X30 सीरीज़ के तहत लॉन्च हुए दोनों फोन में से हॉनर एक्स30 आई फोन किफायती वेरिएंट है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो यह फोन ट्रिपल रियर कैरा सेटअप से लैस है। फोन में एल्यूमीनियम के फ्लैट किनारे दिए गए हैं। इसके अलावा, फोन काफी पतला व हल्का है। यह 7.45mm पतला व 175 ग्राम हल्का है। फोन को कंपनी ने तीन कॉन्फिग्रेशन में पेश किया है, जिसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है। हालांकि, इसकी सेल 5 नवंबर से शुरू होगी।
Honor X30i Price and Availability
Honor X30i स्मार्टफोन तीन कॉन्फिग्रेशन के साथ आया है, जिसमें फोन के 6 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत CNY 1,399 (लगभग 16,373 रुपये) है, जबकि इसके 8 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत CNY 1,699 (लगभग 19,888 रुपये) है। इसका एक 8 जीबी + 256 जीबी वेरिएंट भी आता है, जिसकी कीमत CNY 1,899 (लगभग 22,230 रुपये) है। यह फोन चार कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, वो हैं पिंक, सिल्वर, ब्लू और ब्लैक। फोन की सेल चीन में 5 नवंबर से शुरू होने वाली है। फिलहाल, कंपनी ने फोन के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। फोन लॉन्च की जानकारी सबसे पहले
gsmarena द्वारा दी गई है।
Honor X30i Price and Specification
हॉनर एक्स30 आई स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 आधारित Magic UI 5.0 पर काम करता है। इस फोन में 6.7 इंच फुल-एचडी+ (2280 x 1080 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसके अलावा, यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए आपको इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
हॉनर एक्स30 आई फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 22.5 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फोन के किनारे एल्यूमीनियम धातु के बने हैं। इसके अलावा, यह फोन 7.45mm पतला है। साथ ही इस फोन का भार 175 ग्राम है। कंपनी ने फोन में साइड माउंटिड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है।