Honor X10 Max कंपनी की ओर से एक नया मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा, जो 2 जुलाई को लॉन्च होगा। लॉन्च के पहले हॉनर एक्स10 मैक्स चीनी टेलीकॉम के डेटाबेस में दिखाई दिया है, जहां इसकी कीमत के साथ इसके मुख्य स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया गया है। लिस्टिंग से पता चलता है कि आगामी Honor फोन तीन रैम और स्टोरेज विकल्पों में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा यह फोन कथित तौर पर तीन रंग विकल्पों में आएगा। Honor X10 Max में 22.5 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 एमएएच क्षमता की बैटरी होगी।
Honor X10 Max specifications (expected)
चीनी टेलीकॉम
लिस्टिंग के अनुसार,
हॉनर एक्स10 मैक्स के 6 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,299 चीनी युआन (लगभग 24,600 रुपये) से शुरू होगी। कथित तौर पर फोन का 6 जीबी + 128 जीबी और 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प क्रमशः 2,599 चीनी युआन (लगभग 27,800 रुपये) और 2,799 चीनी युआन (लगभग 29,900 रुपये) में आएगा।
लिस्टिंग के अनुसार, Honor X10 Max को लाइट सिल्वर, रेसिंग ब्लू और स्पीड ब्लैक रंग के विकल्पों में लॉन्च किया जाएगा। फोन 2 जुलाई को चीन में लॉन्च होगा।
हुवावे ने आगामी हॉनर फोन के ग्लोबल लॉन्च के बारे में जानकारी नहीं दी है।
Honor X10 Max specifications (expected)
लिस्टिंग के अनुसार, हॉनर एक्स10 मैक्स एंड्रॉयड 10 पर आधारित मैजिक यूआई 3.1.1 पर चलेगा। कथित तौर पर फोन में 7.09 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले होगा। चीनी टेलीकॉम लिस्टिंग दिखाती है कि Honor X10 Max मीडियाटेक के MT6873 चिपसेट पर काम करेगा, जिसे इस साल की शुरुआत में मीडियाटेक डाइमेंशिटी 800 5जी चिपसेट के नाम से लॉन्च किया गया था। यह 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
अफवाह है कि आगामी हॉनर फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस हो सकता है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा शामिल होगा। Honor X10 Max में संभवतः 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा।
कहा जा रहा है कि कनेक्टिविटी के विकल्पों के तौर पर इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्पीकर, एनएफसी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल होंगे। हॉनर एक्स10 मैक्स 5जी में 22.5 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh बैटरी दी जा सकती है।