Honor स्मार्टफोन मार्केट में एक बार फिर से हलचल मचाने वाली है। कंपनी ने अपने नए फोन का टीजर कर दिया है जो कि Samsung Galaxy S25 Edge से भी पतला होगा। Honor का यह फोन स्लिम स्मार्टफोन्स में अबतक का सबसे पतला फोन होगा। टीजर में कंपनी ने अपने अपकमिंग Magic V3 फोल्डेबल फोन की तुलना Galaxy S25 Edge के साथ करके दिखाई है। फोटो में साफ देखा जा सकता है कि Honor Magic V3 फोन सैमसंग के Galaxy S25 Edge से काफी पतला नजर आ रहा है।
Honor Magic V3 फोन मार्केट में जल्द ही पेश होने वाला है जो
Galaxy S25 Edge से भी पतला होगा। Galaxy S25 Edge की मोटाई 5.8mm बताई गई है। लेकिन Honor Magic V3 मात्र 4.35mm मोटाई के साथ आने वाला है। यह एक बड़ा अंतर कहा जा सकता है। Honor Magic V3 की यह 4.35mm की मोटाई इसकी अनफोल्डेड स्टेट की है। कंपनी ने अपने फोल्डेबल फोन को लेकर सैमसंग पर सीधे निशाना साधा है।
ब्रांड ने टीजर के साथ एक सवाल भी जोड़ा है- Why thin if you're making compromises to get there?” इसके साथ ही स्लोगन दिया गया है- “THIN without the catch" जिसका मतलब सीधे इस बात से लगाया जा सकता है कि सैमसंग को अपने फोन को स्लिम बनाने के लिए कई चीजों में कटौती करनी पड़ी। इसी वजह से फोन में केवल 3900mAh की छोटी बैटरी दी गई है। लेकिन Honor को ऐसा नहीं करना पड़ा।
Honor ने Magic V3 के साथ 5050mAh बैटरी को टीज किया है। जो कि Galaxy S25 Edge से काफी बड़ी है। हालांकि देखा जाए तो यह मुकाबला पूरी तरह से सही नहीं ठहराया जा सकता है क्योंकि Honor का फोन अनफोल्डेड स्टेट में टीज किया गया है जबकि सैमसंग का फोन एक रेगुलर फोन है। फिर भी देखना होगा कि Honor Magic V3 क्या सच में Galaxy S25 Edge को टक्कर दे पाता है।
Samsung Galaxy S25 Edge में 6.7-इंच Quad HD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है, स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट पर काम करता है, जिसे 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। Galaxy S25 Edge में 3900mAh बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग, Qi वायरलेस चार्जिंग और Wireless PowerShare को सपोर्ट करती है। फोन में IP68 रेटिंग मिलती है।