Honor Play, Honor View 10 और Honor 10 को मिला यह खास सॉफ्टवेयर अपडेट
हॉनर ने Honor 10, Honor View 10 और Honor Play स्मार्टफोन के लिए नए सॉफ्टवेयर अपडेट को जारी कर दिया है।
विज्ञापन
तसनीम अकोलावाला,
अपडेटेड: 12 जनवरी 2019 14:07 IST
ख़ास बातें
Honor Play, Honor View 10 और Honor 10 को मिलेंगे कई नए फीचर्स
Android Pie पर आधारित EMUI 9.0 अपडेट जारी
जीपीयू टर्बो 2.0 और पासवर्ड वॉल्ट जैसे काम के फीचर्स भी मिलेंगे
Honor Play, Honor View 10 और Honor 10 को मिला यह खास सॉफ्टवेयर अपडेट
हैंडसेट निर्माता कंपनी Huawei के सब ब्रांड हॉनर ने भारत में Honor 10, Honor View 10 और Honor Play स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड पाई (Android Pie) पर आधारित ईएमयूआई 9.0 (EMUI 9.0) अपडेट को जारी कर दिया है। इस बात की घोषणा कंपनी ने शुक्रवार यानी 11 जनवरी को की थी। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि अपडेट को ओवर-द-एयर (OTA) के जरिए जारी किया गया है, ऐसे में सभी यूजर्स तक अपडेट पहुंचने में कुछ समय लग सकता है।
नया सॉफ्टवेयर अपडेट फुल-स्क्रीन यूआई, जीपीयू टर्बो 2.0, ट्रांसलेशन, एआई शॉपिंग, हाईविजन विज़ुअल सर्च, पासवर्ड वॉल्ट, वायरलेस शेयरिंग (प्रोजेक्टिंग), डिजिटल बैलेंस डैशबोर्ड समेत कई अन्य फीचर्स के साथ आ रहा है। वर्कलोड को ऑप्टिमाइज़ करने और साथ ही बैटरी खपत के दौरान हैंडसेट को ऑन-डिमांड परफॉर्मेंस देने के लिए जीपीयू टर्बो 2.0 को दिया गया है। मोबाइल में गेमिंग के शौकीन लोगों के लिए अनइंटरप्टेड गेमिंग मोड फीचर भी मिलेगा। याद करा दें कि इन स्मार्टफोन के लिए ग्लोबल ईएमयूआई 9.0 को पिछले महीने जारी किया गया था। हॉनर 10, हॉनर व्यू 10 और हॉनर प्ले को मिला सॉफ्टवेयर अपडेट नए यूआई और जेस्चर आधारित नेविगेशन फीचर्स के साथ आ रहा है। EMUI 9.0 एक बेहतरीन सॉफ्टवेयर अपडेट है, अगर आपको अभी तक अपडेट का नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं हुआ है तो Honor 10, Honor View 10 और Honor Play यूजर्स सेटिंग्स में जाकर अपडेट की जांच कर सकते हैं। यूजर्स को सलाह दी जाती है कि वाई-फाई से कनेक्ट करने और कम से कम 80 प्रतिशत फोन चार्ज होने पर ही अपडेट प्रक्रिया को शुरू करें।