हुवावे ब्रांड वाले Honor के स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो नया मौका है। ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर 5 दिन की
ब्लॉकबस्टर डेज़ सेल है, जो गुरुवार से शुरू होकर 16 अप्रैल तक चलेगी। सेल में यूज़र हॉनर के स्मार्टफोन छूट के साथ खरीद सकते हैं। इस सेल में Honor के स्मार्टफोन पर 7,000 रुपये तक की छूट दी जाएगी।
Honor 7X,
Honor 8 Pro,
Honor 6X,
Honor View10 स्मार्टफोन को यहां खरीदा जा सकता है।
Honor 7X की बात करें तो यहां इसका 4 जीबी/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, फोन के 64 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत यहां 15,999 रुपये होगी। फोन को एक्सचेंज ऑफर के तहत 2,000 रुपये की छूट के तहत खरीदा जा सकता है। साथ ही इस पर नो कॉस्ट ईएमआई का विकल्प भी मिलेगा। Honor View10 की बात करें तो यह हैंडसेट यहां 29,999 रुपये में बिक रहा है। Honor 8 Pro की सेल में छूट के बाद कीमत 22,999 रुपये है। वहीं, Honor 6X का 64 जीबी वेरिएंट यहां 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
हॉनर 7एक्स की बात करें तो इसमें सबसे पहले आपका ध्यान ख़ीचेंगा इसका बड़ा साइज़। हुवावे ने फोन में एक 5.93 इंच फुलएचडी+ (1080x2160 पिक्सल्स) कर्व्ड डिस्प्ले है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो और बेहद पतले बेज़ल के साथ आएगा। फोन यूनिबॉडी मेटल का बना है।
डुअल सिम सपोर्ट वाला हॉनर 7एक्स एंड्रॉयड 7.0 नूगा आधारित ईएमयूआई 5.1 पर चलता है। इसमें एक ऑक्टा-कोर हाईसिलिकॉन किरिन 659 प्रोसेसर है। इसमें 4 जीबी रैम और 3340 एमएएच बैटरी है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर रियर पर दिया है। हॉनर 7एक्स में 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के रियर सेंसर हैं। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है।
हॉनर 8 प्रो बात करें तो यह कंपनी का चौथा स्मार्टफोन है जो डुअल कैमरा सेटअप के साथ आएगा। हॉनर 8 प्रो में दो 12 मेगापिक्सल के सेंसर हैं जो अपर्चर एफ/2.2, लेज़र ऑटोफोकस, एलईडी फ्लैश और 4के वीडियो रिकॉर्डिंग से लैस है। इसके अलावा इस हैंडसेट में 5.7 इंच क्वाडएचडी (1440x2560 पिक्सल) एलटीपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। फोन में कंपनी का किरिन 960 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम है। इस डिवाइस में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। यह फोन हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट करता है। जिसका मतलब है कि यूज़र के पास दो सिम कार्ड या एक सिम कार्ड और एक माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करने का विकल्प होगा।
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा आधारित हुवावे की ईएमयूआई 5.1 ओएस पर चलता है। हॉनर 8 प्रो में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 8 मेगापिक्सल कैमरा है जो अपर्चर एफ/2.0 से लैस है। स्मार्टफोन में एक 4000 एमएएच की बैटरी है। इसके अलावा रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।