Honor ने लॉन्च किया X70i, 108 मेगापिक्सल का कैमरा, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस

X70i में 12 GB तक RAM और 512 GB तक की स्टोरेज है। इसमें f/1.75 अपार्चर के साथ 108 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • इस स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है
  • इसकी 6,000 mAh की बैटरी 35 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है
  • इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा है
Honor ने लॉन्च किया X70i, 108 मेगापिक्सल का कैमरा, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस

इस स्मार्टफोन की 6,000 mAh की बैटरी 35 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Honor ने गुरुवार को X70i को लॉन्च किया। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 7025 Ultra है। इस स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। इसकी 6,000 mAh की बैटरी 35 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

Honor X70i का प्राइस 

इस स्मार्टफोन के 8 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस CNY 1,399 (लगभग 16,370 रुपये), 12 GB + 256 GB का CNY 1,699 (लगभग 19,980 रुपये) और 12 GB + 512 GB का CNY 1,899 (लगभग 22,240 रुपये) का है। चीन में लॉन्च किए गए X70i को Moon Shadow White, Sky Blue, Magnolia Purple और Velvet Black कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। 

X70i के स्पेसिफिकेशंस

डुअल सिम (नैनो) वाला यह स्मार्टफोन  Android 15 पर बेस्ड MagicOS 9.0 पर चलता है। इसमें 6.7 इंच फुल HD+ (1,080 × 2,412 पिक्सल्स) AMOLED स्क्रीन 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 3,500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 7025 Ultra दिया गया है। X70i में 12 GB तक RAM और 512 GB तक की स्टोरेज है। इसमें f/1.75 अपार्चर के साथ 108 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। 

इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4G, 5G, Wi-Fi और USB Type-C पोर्ट के विकल्प हैं। इस स्मार्टफोन की 6,000 mAh की लिथियम-आयन बैटरी 35 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। X70i का साइज 161 x 74.55 x 7.29 mm और भार लगभग 179 ग्राम का है। इस सप्ताह की शुरुआत में Honor ने  GT Pro को चीन में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite दिया गया है। GT Pro की 7,200 mAh की बैटरी 90 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी गई है। डुअल सिम (नैनो) वाला यह स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड MagicOS 9.0 पर चलता है। इसमें 6.78 इंच फुल HD+ (1,264 × 2,800 पिक्सल) LTPO OLED डिस्प्ले 144 Hz तक के रिफ्रेश रेट और 6,000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। 


 
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.70 इंच
प्रोसेसरमीडियाटेक डिमेंसिटी 7025 अल्ट्रा
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल
रियर कैमरा108-मेगापिक्सल
रैम12 जीबी
स्टोरेज512 जीबी
बैटरी क्षमता6000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 15
रिज़ॉल्यूशन1080x2412 पिक्सल

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

आकाश आनंद

Gadgets 360 में आकाश आनंद डिप्टी ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
आकाश आनंद मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »