• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • Redmi Turbo 4 Pro को 7550mAh की बड़ी बैटरी, 1TB तक स्टोरेज के साथ किया गया लॉन्च, जानें कीमत

Redmi Turbo 4 Pro को 7550mAh की बड़ी बैटरी, 1TB तक स्टोरेज के साथ किया गया लॉन्च, जानें कीमत

एक Redmi Turbo 4 Pro Harry Potter Edition भी है, जिसके 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत चीन में CNY 2,799 (लगभग Rs. 32,800) रखी गई है।

Redmi Turbo 4 Pro को 7550mAh की बड़ी बैटरी, 1TB तक स्टोरेज के साथ किया गया लॉन्च, जानें कीमत

Photo Credit: Redmi

ख़ास बातें
  • Redmi Turbo 4 Pro को चीन में लॉन्च किया गया है
  • इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत CNY 2,199 है
  • इसमें Snapdragon 8s Gen 4 SoC के साथ LPDDR5X RAM और UFS 4.1 स्टोरेज शामिल
विज्ञापन
Redmi Turbo 4 Pro को गुरुवार को चीन में लॉन्च किया गया। स्मार्टफोन की कुछ मुख्य खासियतों में 7,550mAh की विशाल बैटरी, Dolby Vision और 3,200nits तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करने वाली OLED स्क्रीन, 4nm ऑक्टा-कोर Snapdragon 8s Gen 4 SoC, 16GB तक LPDDR5X RAM और 1TB तक UFS 4.1 इनबिल्ट स्टोरेज शामिल हैं। इसमें 50MP मेन रियर कैमरा मिलता है। वहीं, फ्रंट में 20-मेगापिक्सल शूटर शामिल है।
 

Redmi Turbo 4 Pro price, availability

Redmi Turbo 4 Pro को चीन में लॉन्च किया गया है। इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत CNY 2,199 (लगभग Rs. 25,700) है, जबकि 16GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,299 (लगभग Rs. 26,900) रखी गई है। इसके 12GB + 512GB और 16GB + 512GB कॉन्फिगरेशन को क्रमश:CNY 2,499 (लगभग Rs. 29,300) और CNY 2,699 (लगभग Rs. 31,600) में पेश किया गया है। आखिर में टॉप-ऑफ-द-लाइन 16GB + 1TB कॉन्फिगरेशन आता है, जिसकी कीमत CNY 2,999 (लगभग Rs. 35,100) है। फोन को काले, हरे और सफेद कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

एक Redmi Turbo 4 Pro Harry Potter Edition भी है, जिसके 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत चीन में CNY 2,799 (लगभग Rs. 32,800) रखी गई है। सभी वेरिएंट फिलहाल देश में Xiaomi China ई-स्टोर के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।
 

Redmi Turbo 4 Pro specifications

Redmi Turbo 4 Pro Android 15-बेस्ड HyperOS 2 पर चलता है। इसमें 6.83-इंच का 1.5K (1,280×2,800 पिक्सल) OLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 3,200nits तक की पीक ब्राइटनेस, 3,840Hz PWM डिमिंग और Dolby Vision सपोर्ट करता है। फोन Snapdragon 8s Gen 4 SoC पर चलता है, जिसके साथ LPDDR5X RAM और UFS 4.1 स्टोरेज टाइप को जोड़ा गया है।

Redmi Turbo 4 Pro में 50-मेगापिक्सल Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर है, जिसमें OIS और EIS सपोर्ट है। इसके साथ एक 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस भी है। फ्रंट में f/2.2 अपर्चर वाला 20-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

हैंडसेट में 7,550mAh की बैटरी है जिसे 90W पर चार्ज किया जा सकता है, जबकि Redmi का कहना है कि यह 22.5W रिवर्स फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देता है। इसमें 5G के साथ Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.4, NavIC, NFC और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। धूल और पानी से सुरक्षा के लिए इसे IP66+IP68+IP69 रेट किया गया है। इसमें इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर है। Redmi Turbo 4 Pro का माप 163.1×77.93×7.98 mm और वजन 219 ग्राम है।

  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.83 इंच
प्रोसेसरऑक्टा-कोर
फ्रंट कैमरा20-मेगापिक्सल
रियर कैमरा50-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल
रैम12 जीबी
स्टोरेज256 जीबी
बैटरी क्षमता7550 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 15
रिज़ॉल्यूशन1280x2800 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple की नोएडा और पुणे में नए स्टोर्स खोलने की तैयारी
  2. EV मेकर VinFast जल्द शुरू करेगी भारत में फैक्टरी
  3. Google की घर से काम करने वालों को चेतावनी, 3 दिन ऑफिस आओ, वरना नौकरी छोड़ो!
  4. Redmi Turbo 4 Pro को 7550mAh की बड़ी बैटरी, 1TB तक स्टोरेज के साथ किया गया लॉन्च, जानें कीमत
  5. Smiley Face Moon: 25 अप्रैल की सुबह आसमान में दिखेगा मुस्कुराता चांद, साथ होंगे वीनस और सैटर्न
  6. Samsung जुलाई में लॉन्च कर सकती है Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7
  7. TCL ने लॉन्च किए 85-इंच तक के 6 4K HDR QLED TV, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  8. Honor ने लॉन्च किया X70i, 108 मेगापिक्सल का कैमरा, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  9. 20 साल पूरे होने पर YouTube का नया इंटरफेस लॉन्च, 4x स्पीड और AI म्यूजिक फीचर भी आया
  10. WhatsApp पर नहीं रहेगा चैट चोरी होने का डर, आया एडवांस्ड चैट प्राइवेसी फीचर, जानें कैसे करता है काम
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »