हुवावे टर्मिनल के हॉनर ब्रांड ने अपनी हॉली सीरीज का एक और किफायती स्मार्टफोन लॉन्च किया है। हम बात कर रहे हैं हॉनर हॉली 3 की। यह कंपनी का पहला 'मेड इन इंडिया' स्मार्टफोन है। हॉनर हॉली 3 की कीमत 9,999 रुपये है। फिलहाल, कंपनी ने इसकी उपलब्धता के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है। ज्ञात हो कि कंपनी ने इसके साथ ही भारत में अपने फ्लैगशिप हैंडसेट
हॉनर 8 को भी
लॉन्च किया है। इसके अलावा 19,999 रुपये वाले हॉनर 8 स्मार्ट को भी पेश किया गया।
हुवावे हॉनर हॉली 3 में 5.5 इंच एचडी (1280x720 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर किरिन 620 सीपीयू के साथ 2 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा। इसके ऊपर ईएमयूआई 4.1 स्किन इस्तेमाल की गई है।
हॉनर हॉली 3 में 13 मेगापिक्सल का बीएसआई सीमॉस रियर कैमरा है। इसका अपर्चर एफ/2.0 है। फ्रंट कैमरे का सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। हैंडसेट को पावर देने के लिए मौजूद है 3100 एमएएच की बैटरी। कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी, 802.11 बी/जी/एन, वाई-फाई डायरेक्ट, वाई-फाई हॉटस्पॉट और माइक्रो-यूएसबी वी2.0 शामिल हैं।
इसका डाइमेंशन 154.3x77.1x8.45 मिलीमीटर है और वज़न 168 ग्राम। एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर और जी-सेंसर इस हैंडसेट का हिस्सा होंगे। यह स्मार्टफोन गोल्ड, ब्लैक और व्हाइट कलर में मिलेगा।
आपको बता दें कि हॉनर की कीमत 29,999 रुपये है। इसमें 5.2 इंच (1920 x 1080 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन का फुल एचडी 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है। फोन में ऑक्टा-कोर किरिन 950 प्रोसेसर है। 4 जीबी रैम से लैस इस फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट के साथ आने वाले इस फोन में डुअल टोन एलईडी फ्लैश, लेज़र ऑटोफोकस, अपर्चर एफ/2.2 और 6पी लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। अपर्चर एफ/2.4 के साथ फ्रंट कैमरा 8 मैगापिक्सल का है।