हैंडसेट निर्माता कंपनी Huawei का सब ब्रांड Honor अपनी आधिकारिक साइट पर Black Friday सेल का आयोजन कर रही है। हॉनर ब्लैक फ्राइडे सेल का आयोजन HiHonor.com पर किया जा रहा है, जहां कई स्मार्टफोन पर बंपर छूट दी जा रही है। Honor 9N, हॉनर 9 लाइट, Honor 7S, हॉनर 7ए, Honor 7C, हॉनर प्ले समेत अन्य फोन सस्ते में बेचे जा रहा हैं। गौर करने वाली बात यह है कि Honor Black Friday Sale का आगाज़ 19 नवंबर से हुआ और यह सेल 23 नवंबर तक चलेगी। हॉनर ब्लैक फ्राइडे सेल में 4,000 रुपये तक की छूट के साथ 1 रुपये में स्मार्टफोन आदि शानदार डील्स मिल रही हैं।
अब बात स्मार्टफोन पर मिलने वाले डिस्काउंट की।
हॉनर 7एस पर 3,000 रुपये की छूट के बाद यह हैंडसेट 5,999 रुपये,
Honor 7A स्मार्टफोन पर भी 3,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, छूट के बाद इस हैंडसेट को 7,999 रुपये में खरीद सकते हैं। हॉनर ब्रांड का बजट स्मार्टफोन हॉनर 7सी को ग्राहक 9,999 रुपये में आसानी से खरीद पाएंगे।
हॉनर 9एन के दोनों वेरिएंट 4,000 रुपये की छूट के साथ बेचे जा रहे हैं। 4जीबी/ 64 जीबी वेरिएंट का दाम 15,999 रुपये और 3 जीबी/ 32 जीबी वेरिएंट का दाम 13,999 रुपये है। लेकिन अभी Honor Black Friday Sale में ये दोनों हैंडसेट क्रमश: 11,999 रुपये और 9,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
Honor 9 Lite डिस्काउंट के बाद 9,999 रुपये (एमआरपी 13,999 रुपये) में खरीदा जा सकता है।
Honor Play के दोनों ही वेरिएंट 2,000 रुपये की छूट के साथ बेचे जा रहे हैं। 4 जीबी रैम वेरिएंट 19,999 रुपये (एमआरपी 21,999 रुपये), वहीं इसका 6 जीबी रैम वेरिएंट 23,999 रुपये (एमआरपी 25,999 रुपये) में मिल जाएगा। सेल के दौरान स्मार्टफोन आज Honor 8X के रेड वेरिएंट को 1 रुपये में बेचा गया है। इन प्रोडक्ट्स के स्टॉक सीमित है। हॉनर 8एक्स के रेड वेरिएंट को पिछले महीने लॉन्च किया गया था। रेड से पहले यह हैंडसेट ब्लैक और ब्लू रंग में बेचा जाता था।
Honor Black Friday Sale में MobiKwik, Paytm समेत कई अन्य ऑफर्स भी मौजूद हैं। हॉनर 7एस, हॉनर प्ले, हॉनर 9एन, हॉनर 10, हॉनर व्यू 10, हॉनर 7एक्स, हॉनर 7ए, हॉनर 9 लाइट, हॉनर 7सी, हॉनर 5एक्स और हॉनर 8 प्रो को खरीदने पर मोबिक्विक यूजर को 20 प्रतिशत सुपरकैश मिलेगा। हॉनर 7एक्स, हॉनर 7ए, हॉनर 9 लाइट, हॉनर 7सी, हॉनर 5एक्स, हॉनर 7एस और हॉनर 8 प्रो को खरीदने पर Paytm यूजर को 250 रुपये का कैशबैक मिलेगा। गौर करने वाली बात यह है कि ये ऑफर केवल 19 से 21 नवंबर तक ही वैध है।