• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • 24GB रैम और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Honor 90 GT स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

24GB रैम और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Honor 90 GT स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

Honor 90 GT Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट, 100W फास्ट चार्जिंग और 50MP Sony IMX906 मेन रियर कैमरा सेंसर जैसी खासियतों से लैस आता है।

24GB रैम और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Honor 90 GT स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

Honor 90 GT के टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 3,699 युआन (करीब 44,200 रुपये) है

ख़ास बातें
  • 12GB + 256GB से लेकर 24GB रैम + 1TB तक कॉन्फिगरेशन में आता है Honor 90 GT
  • इसकी चीन में शुरुआती कीमत 2,599 युआन (करीब रुपये) है
  • इसमें Snapdragon 8 Gen 2, 5,200mAh की बैटरी और 100W वायर्ड चार्जिंग शामिल
विज्ञापन
Honor 90 GT को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने गुरुवार को अपने घरेलू बाजार में आयोजित एक इवेंट में इस स्मार्टफोन और एक नए Honor Pad 9 टैबलेट के साथ कई अन्य प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए। नया Honor 90 GT डिवाइस Honor 80 GT का सक्सेसर है और Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट, 100W फास्ट चार्जिंग और 50MP Sony IMX906 मेन रियर कैमरा सेंसर जैसी खासियतों से लैस आता है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
 

Honor 90 GT price

Honor 90 GT को कई वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, जिनमें से बेस 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की चीन में कीमत 2,599 युआन (करीब 31,000 रुपये) है। इसके 16GB + 256GB स्टोरेज और 16GB + 512GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन की कीमत क्रमशः 2,899 युआन (करीब 34,600 रुपये) और 3,199 युआन (करीब 38,200 रुपये) है। एक टॉप-ऑफ-द-लाइन 24GB रैम + 1TB स्टोरेज वेरिएंट है, जिसकी कीमत 3,699 युआन (करीब 44,200 रुपये) रखी गई है। 

Honor 90 GT को ब्लैक, गोल्ड और एक खास GT ब्लू (लेदर टेक्सचर्ड बैक पैनल के साथ) कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
 

Honor 90 GT specifications

डुअल-सिम Honor 90 GT फोन Android 14 पर बेस्ड MagicOS 7.2 पर चलता है। इसमें 6.6-इंच 1.5K OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो कंपनी के दावे अनुसार, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3840Hz PWM डिमिंग सपोर्ट करता है। 90 GT Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट पर काम करता है, जिसके साथ 24GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज को जोड़ा गया है।

रियर में एक आयातकार  कैमरा मॉड्यूल में तीन LED फ्लैश के साथ डुअल कैमरा सेटअप शामिल है। सेटअप में OIS के साथ 50-मेगापिक्सल Sony IMX906 मेन सेंसर और 12-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल है। स्मार्टफोन में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Honor 90 GT में 5,200mAh की बैटरी मिलती है, जो 100W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। गेमिंग को बेहतर बनाने के लिए इसमें एक 3D वेपर चेंबर कूलिंग सिस्टम और एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर को शामिल किया गया है। फोन में RF एन्हांसमेंट C1 चिप दिया गया है और यह डुअल स्पीकर व इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. शोएब अख्तर से लेकर आरजू काजमी तक भारत ने बैन किए 37 पाकिस्तानी Youtube चैनल
  2. Xiaomi ने लॉन्च किया नया AC, कमरे में इंसानों को पहचान करके करेगा कूलिंग, 65 डिग्री की गर्मी में भी होगी ठंडक
  3. OnePlus Ace 5 सीरीज देगी Mediatek Dimensity 9400e के साथ मई में दस्तक, जानें क्या होगा खास
  4. Samsung Galaxy Z Fold 6 की गिरी 41 हजार रुपये कीमत, खरीदने के लिए बेस्ट मौका!
  5. मंगल बर्फीला नहीं, नदियों और झीलों से भरा था! नई स्टडी में दावा
  6. भारत में क्रिप्टो एक्सचेंजों को करना होगा कस्टमर्स का दोबारा वेरिफिकेशन, FIU का निर्देश 
  7. Samsung galaxy M35 5G खरीदें Rs 10,500 तक सस्ता! Amazon सेल में धांसू ऑफर!
  8. Vivo T4 5G vs Oppo F29 5G: Rs 25000 से कम में कौन सा फोन है ज्यादा दमदार?
  9. Vivo X200 Ultra vs Xiaomi 15 Ultra: सस्ते में Vivo X200 Ultra दे रहा Xiaomi 15 Ultra को कितनी टक्कर?
  10. चीन ने भारत के EV हब बनने की रफ्तार पर लगाया ब्रेक! रोकी इस खास EV कम्पोनेंट की सप्लाई
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »