Honor 7X की बिक्री आज अमेज़न इंडिया पर, कई हैं ऑफर

हुवावे टर्मिनल के हॉनर ब्रांड ने भारत में इसी महीने अपना नया डिवाइस हॉनर 7एक्स पेश किया। हॉनर 7एक्स स्मार्टफोन के लिए गुरुवार को अमेज़न इंडिया पर दूसरी सेल है। बता दें कि 8 दिसंबर को हुई पहली सेल में Honor 7X को लेकर कंपनी ने स्मार्टफोन के कुछ सेकेंड में ही आउट ऑफ स्टॉक होने का दावा किया था।

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 14 दिसंबर 2017 11:33 IST
ख़ास बातें
  • बुधवार को अमेज़न इंडिया पर हॉनर 7एक्स की दूसरी सेल है
  • हॉनर 7एक्स में दो रियर कैमरे हैं
  • हॉनर 7एक्स में 3340 एमएएच बैटरी है
हुवावे टर्मिनल के हॉनर ब्रांड ने भारत में इसी महीने अपना नया डिवाइस हॉनर 7एक्स पेश किया। हॉनर 7एक्स स्मार्टफोन के लिए गुरुवार को अमेज़न इंडिया पर दूसरी सेल है। बता दें कि 8 दिसंबर को हुई पहली सेल में  Honor 7X को लेकर कंपनी ने स्मार्टफोन के कुछ सेकेंड में ही आउट ऑफ स्टॉक होने का दावा किया था। यह हाई-एंड स्मार्टफोन है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाले डिस्प्ले के साथ आता है। किफ़ायती डुअल कैमरा हैंडसेट, हॉनर 7एक्स, पिछले साल लॉन्च हुए हॉनर 6एक्स का अपग्रेड वेरिएंट है। नए 7एक्स की चुनौती शाओमी रेडमी नोट 4 और मी ए1 से है। याद दिला दें कि इसे सबसे पहले अक्टूबर में लॉन्च किया गया था।

( Honor 7X का रिव्यू )

 


Honor 7X की कीमत व लॉन्च ऑफर

अमेज़न इंडिया पर हॉनर 7एक्स की बिक्री गुरुवार दोपहर 12 बजे होगी। भारत में हॉनर 7एक्स के 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये है। 64 जीबी वेरिएंट 15,999 रुपये में मिलता है। यह हैंडसेट ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर वेरिएंट में आता है। लॉन्च ऑफर के तहत, नए हॉनर स्मार्टफोन के लिए एसबीआई क्रेडिट कार्ड के साथ छूट मिलेगी। एसबीआई क्रेडिट कार्ड के जरिए भुगतान करने पर 1,200 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। एक कार्ड से अधिकतम एक फोन खरीदने पर ही यह छूट मिलेगी।

इसके अलावा एयरटेल की तरफ़ से 90 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। प्रीपेड सब्सक्राइबर को 6 महीने के लिए हर बार 349 रुपये के रीचार्ज पर 15 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा, जबकि पोस्टपेड यूज़र को मायइनफिनिटी प्लान के तहत 499 रुपये या इससे ज़्यादा के रीचार्ज पर 15 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। अमेज़न इस फोन के साथ किंडल ई-बुक प्रमोशन क्रेडिट (300 रुपये के) भी दे रही है, लेकिन यह ऑफर 8 दिसंबर, 2017 से 28 फरवरी, 2018 के बीच पहली बार रजिस्ट्रेशन कराने वाले ग्राहकों के लिए ही है।

Honor 7X के स्पेसिफिकेशन

हॉनर 7एक्स में सबसे पहले आपका ध्यान ख़ीचेंगा इसका बड़ा साइज़। हुवावे ने फोन में एक 5.93 इंच फुलएचडी+  (1080x2160 पिक्सल्स)  कर्व्ड डिस्प्ले है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो और बेहद पतले बेज़ल के साथ आएगा। फोन यूनिबॉडी मेटल का बना है।

(यह भी पढ़ें: Xiaomi Redmi 5 Plus बनाम Honor 7X बनाम Xiaomi Mi A1 )

डुअल सिम सपोर्ट वाला हॉनर 7एक्स एंड्रॉयड 7.0 नूगा आधारित ईएमयूआई 5.1 पर चलता है। इसमें एक ऑक्टा-कोर हाईसिलिकॉन किरिन 659 प्रोसेसर है। इसमें 4 जीबी रैम और 3340 एमएएच बैटरी है। कंपनी ने फिंगरप्रिंट स्कैनर रियर पर दिया है। हॉनर 7एक्स में 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के रियर सेंसर हैं। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है। हॉनर 7एक्स 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी के तीन स्टोरेज वेरिएँट में मिलेगा। लिस्टिंग के मुताबिक, इन तीनों वेरिएंट की स्टोरेज को 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट के साथ आता है।

हॉनर 7एक्स में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1 एलई और जीपीएस व ग्लोनास जैसे फ़ीचर दिए गए हैं। सेंसर की बात करें तो फोन में रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 156.5x75.3x7.6 मिलीमीटर और वज़न 165 ग्राम है।
 
रिव्यू
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • Good
  • Well built
  • Good screen
  • Bad
  • Battery life could be better
  • Average camera performance
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

5.93 इंच

प्रोसेसर

हाइसिलिकॉन किरिन 659

फ्रंट कैमरा

8-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

16-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल

रैम

4 जीबी

स्टोरेज

32 जीबी

बैटरी क्षमता

3340 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 7.0

रिज़ॉल्यूशन

1080x2160 पिक्सल
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. E-Passport: UAE में भारतीयों को मिलेगा नया चिप वाला ई-पासपोर्ट, ऐसे करें अप्लाई
#ताज़ा ख़बरें
  1. ISRO का मल्टी-बैंड कम्युनिकेशन सैटेलाइट इस सप्ताह होगा लॉन्च
  2. Apple के नए MacBook और iPads में मिल सकती है OLED स्क्रीन
  3. iQOO Neo 11: गेमर्स के लिए आया मिड-रेंज फोन, इसमें है 7500mAh बैटरी और कूलिंग सिस्टम, जानें कीमत
  4. Huawei Mate X7 के लॉन्च की तैयारी, मिल सकता है 7.95 इंच फोल्डेबल डिस्प्ले 
  5. Smartphone Blast: हाथ में फट गया Samsung का ये नया फ्लैगशिप फोन! फिर उठे सेफ्टी पर सवाल
  6. बैंक के Wi-Fi का नाम अचानक हुआ 'Pak Zindabad', मच गया हड़कंप!
  7. इतना छोटा, लेकिन है पावरहाउस! Asus के नए Mini Gaming PC का कॉन्फिगरेशन जानकर रह जाओगे दंग
  8. BSNL को मिले Bharti Airtel से ज्यादा नए मोबाइल सब्सक्राइबर्स
  9. IND vs AUS Live: भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच LIVE ऐसे देखें बिल्कुल फ्री!
  10. मुनाफा बढ़ने के बाद भी इस बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी ने नौकरी से निकाल दिए 200 से ज्यादा कर्मचारी
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.