हुवावे टर्मिनल के हॉनर ब्रांड ने मंगलवार को ऐलान किया कि उसका लोकप्रिय हॉनर 6एक्स हैंडसेट सीमित समय के लिए 1,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध होगा। Honor 6x छूट के साथ 9 अगस्त से 12 अगस्त तक अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध होगा। याद रहे कि कंपनी ने जून महीने में
स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की थी। हैंडसेट का 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट कटौती के बाद 12,999 रुपये से घटकर 11,999 रुपये का हो गया था। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज का दाम 15,999 रुपये से घटकर 13,999 रुपये का हो गया था। कंपनी इस स्मार्टफोन को भारत में साल की
शुरुआत में लॉन्च किया था।
याद रहे कि
हॉनर 6एक्स में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080 x 1920 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन 2.5डी कर्व्ड ग्लास आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें कंपनी ने 1.7 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर किरिन 655 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। ग्राफिक्स के लिए माली टी830-एमपी2 इंटिग्रेटेड है। यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित ईएमयूआई 4.1 पर चलेगा। हॉनर 6एक्स में हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट है। आप एक वक्त में दो सिम कार्ड या एक सिम कार्ड और माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे।
हॉनर 6एक्स में डुअल कैमरा सेटअप है। रियर कैमरे में एक सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का। यह फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश से लैस है। सेल्फी के दीवानों के लिए मौजूद रहेगा 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा। फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाले इस फोन को पावर देने के लिए मौजूद है 3340 एमएएच की बैटरी जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसके बारे में 600 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम और 23 घंटे तक का टॉक टाइम देने का दावा किया गया है।
कनेक्टिविटी फ़ीचर में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.1, माइक्रो-यूएसबी और जीपीएस शामिल हैं। इसका डाइमेंशन 150.9x76.2x 8.2 मिलीमीटर है और वज़न 162 ग्राम।