Honor 20i को चीनी मार्केट में 17 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है जो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लैस है। यह जानकारी Huawei के सब-ब्रांड Honor ने दी। ब्रांड ने वीबो पर एक टीज़र वीडियो भी ज़ारी किया है जिसमें हॉनर 20आई का वाटरड्रॉप नॉच नज़र आ रहा है। Honor 20i के साथ Honor ने MagicBook 2019 को भी लॉन्च करने की जानकारी दी गई है। यह कंपनी के Honor MagicBook का अपग्रेड होगा। दूसरी तरफ, Honor 20 Lite के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हुए हैं। Honor 20 Lite हैंडसेट Honor 20i जैसा ही है। यह भी कंपनी की हॉनर 20 सीरीज़ का मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा।
Huawei से सब-ब्रांड
Honor ने मंगलवार को Honor 20i के
लॉन्च की तारीख का ऐलान किया। ब्रांड ने टीज़र वीडियो ज़ारी करके बताया कि इसमें 32 मेगापिक्सल का एआई सेल्फी कैमरा होगा। नए हॉनर फोन में वाटरड्रॉप नॉच हो सकता है। इस फोन को लॉन्च किए जाने के बाद मार्केट में जल्द ही Honor 20 और Honor 20 Pro को भी उतारा जा सकता है।
जानकारी मिली है कि Honor 20i में 6.2 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले, 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर, 4 जीबी/ 6 जीबी रैम हो सकते हैं। फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी और 128 जीबी हो सकती है। इसकी बैटरी 3,400 एमएएच की होगी। गौर करने वाली बात है कि कुछ ऐसे ही स्पेसिफिकेशन के साथ बीते महीने रूसी मार्केट में
Honor 10i लॉन्च हुआ था।
Honor 20i के अलावा हुवावे से सब-ब्रांड Honor ने वीबो पर यह भी ऐलान किया कि वह 17 अप्रैल को Honor MagicBook 2019 को लॉन्च करेगी। नया नोटबुक कंपनी द्वारा बीते साल लॉन्च किए गए MagicBook का अपग्रेड होगा।
Honor 20 Lite स्पेसिफिकेशन, कीमत (अनुमानित)WinFuture.de ने Honor 20 Lite के स्पेसिफिकेशन और रेंडर्स लीक किए हैं। हॉनर 20 लाइट में 6.21 इंच फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा फोन में डिस्प्ले नॉच और बेहद ही पतले बेज़ल होंगे।
Honor 20 Lite में हाइसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दिए जाने की उम्मीद है। इनबिल्ट स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाना संभव है।
WinFuture.de का दावा है कि हॉनर 20 लाइट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। इसमें एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ 120 डिग्री वाइड एंगल लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर भी दिया जाएगा। आखिर में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसिंग टर्शियरी सेंसर भी होगा।
एंड्रॉयड पाई पर चलने वाले Honor 20 Lite में ईएमयूआई का इस्तेमाल हुआ है। हैंडसेट वाई-फाई और ब्लूटूथ 4.2 जैसे कनेक्टिविटी फीचर से लैस होगा। दावा है कि फोन में दो नैनो सिम कार्ड स्लॉट और माइक्रोएसडी कार्ड के लिए अलग स्लॉट होगा। Honor 20 Lite की बैटरी 3,400 एमएएच होने की जानकारी मिली है।
लीक हुए रेंडर्स से ऐसा प्रतीत होता है कि Honor 20 Lite का डिज़ाइन हाल में लॉन्च किए गए Honor 10i से बहुत हद तक मेल खाता है। फोन में पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है और बैकपैनल ग्रेडिएंट डिज़ाइन वाला है।
WinFuture.de का दावा है कि Honor 20 Lite मार्केट में 280 यूरो (करीब 22,000 रुपये) में आएगा।