Honor 10X Lite को हुवावे सब-ब्रांड द्वारा ग्लोबल मार्केट पर लॉन्च किया गया है। हॉनर 9एक्स लाइट का अपग्रेड होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन के साथ आता है और इसमें क्वाड रियर कैमरे हैं। नया हॉनर फोन तीन अलग-अलग रंग विकल्पों के साथ आता है। जबकि हॉनर ने अभी हॉनर 10एक्स लाइट की ग्लोबल शुरुआत की घोषणा की है, स्मार्टफोन सऊदी अरब में पहले से ही उपलब्ध है और रूस सहित कुछ अन्य बाज़ा्रों में भी लॉन्च किया जा चुका है।
Honor 10X Lite price
Honor 10X Lite की कीमत 229.90 यूरो (लगभग 20,200 रुपये) रखी गई है। इस कीमत पर 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलती है। फोन एमरल्ड ग्रीन, आइसलैंडिक फ्रॉस्ट और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। शुरू में रूस, फ्रांस और जर्मनी सहित अन्य बाजारों में उपलब्ध हो रहा है। हॉनर ने फोन पर 30 यूरो (लगभग 2,600 रुपये) की अतिरिक्त छूट की घोषणा भी की है, जो चुनिंदा बाज़ारों में लागू है। फोन के भारत लॉन्च पर फिलहाल किसी प्रकार की जानकारी उपलब्ध नहीं है।
Honor 10X Lite specifications
डुअल सिम Honor 10X Lite एंड्रॉयड 10 पर आधारित Magic UI 3.1 चलता है, लेकिन इसमें गूगल मोबाइल सर्विस (GMS) शामिल नहीं है। फोन 6.67-इंच फुलव्यू फुल एचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) डिस्प्ले से लैस आता है, जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट शामिल है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.3 प्रतिशत है और यह TUV Rheinland सर्टिफाइड है। हॉनर 10एक्स लाइट ऑक्टा-कोर Kirin HiSilicon 710A चिपसेट से लैस है।
कैमरों की बात करें तो, Honor 10X Lite में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें एफ/1.8 लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, एफ/2.4 लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और दो 2 मेगापिक्सल के डेप्थ और मैक्रो सेंसर शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन 8 मेगापिक्सल सेंसर से लैस आता है, जो होल-पंच कटआउट के अंदर सेट है।
फोन में 128 जीबी स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 22.5 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000 एमएएच बैटरी मिलती है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट आदि शामिल हैं। फोन की मोटाई 9.6 मिलिमीटर और वज़न 206 ग्राम है।