इस हफ्ते की Honor 10 Lite को लॉन्च से पहले प्री-ऑर्डर बुकिंग के लिए उपलब्ध कराए जाने की खबर आई थी। दूसरी तरफ, 21 नवंबर को लॉन्च होने वाले हॉनर 10 लाइट को चीनी सर्टिफिकेशन साइट TEENA पर लिस्ट भी किया गया था। लेकिन फोन के स्पेसिफिकेशन को लेकर कुछ ज़्यादा नहीं पता चल सका था। Honor 10 Lite के कलर वेरिएंट की पुष्टि ज़रूर हुई थी। अब इस फोन को एक बार फिर TEENA पर लिस्ट किया गया है, लेकिन इस बार स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई कोताही नहीं बरती गई है। TENAA लिस्टिंग में HRY-TL00, HRY-AL00 और HRY-AL00a मॉडल नंबर वाले तीन फोन लिस्ट किए गए हैं।
टीना की लेटेस्ट लिस्टिंग के मुताबिक, Honor 10 Lite में 6.21 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले होगा, वो भी 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। यह डिस्प्ले 1080x2340 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला होगा। मौज़ूदा चलन की तरह यह हैंडसेट वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच के साथ आएगा।
2.2 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा कोर प्रोसेसर इस फोन का हिस्सा होगा, संभवतः किरिन 710 चिपसेट। रैम और स्टोरेज पर आधारित फोन के अलग-अलग वेरिएंट हो सकते हैं- 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज। माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट होने के बारे में भी पता चला है। स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9.0 पाई ओएस पर चलेगा।
लिस्टिंग से पता चला है कि Honor 10 Lite में 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। 13 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का सेंसर जुगलबंदी में काम करेगा। स्मार्टफोन में 3320 एमएएच की बैटरी के साथ रियर फिंगरप्रिंट सेंसर होगा।
दूसरी तरफ, चीनी मार्केट में Honor 10 Lite हैंडसेट की
प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो चुकी है। बुकिंग 13 नवंबर से शुरू हुई है और यह 21 नवंबर तक चलेगी। भले ही इच्छुक ग्राहक एक निर्धारित राशि देकर फोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग कर सकते हैं, लेकिन कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है। एक वीडियो में हॉनर 10 लाइट के अलग-अलग ग्रेडिएंट कलर वेरिएंट की झलक मिली है जो दिखने Honor 10 जैसा ही लगता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।