3 नए स्मार्टफोन HMD Nighthawk, Tomcat और Project Fusion पर काम कर रहा है HMD, फीचर्स लीक

HMD Nighthawk में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है।

3 नए स्मार्टफोन HMD Nighthawk, Tomcat और Project Fusion पर काम कर रहा है HMD, फीचर्स लीक

Photo Credit: Nokiamob

HMD ग्लोबल ने MWC 2024 में HMD फ्यूजन डेवलपमेंट टूलकिट पेश किया

ख़ास बातें
  • HMD Nighthawk में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ FHD+ AMOLED डिस्प्ले होगी।
  • HMD Nighthawk के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत (लगभग 22,500 रुपये) होगी।
  • HMD Tomcat के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत EUR 400 (लगभग 36,000 रुपये) होगी।
विज्ञापन
HMD ग्लोबल तीन नए स्मार्टफोन तैयार कर रही है, जिसमें दो मिडरेंज डिवाइस और एक रग्ड शामिल है। इन स्मार्टफोन में Pulse हैंडसेट के समान स्पेसिफिकेशन हैं जिन्हें कंपनी ने इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया था। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आगामी HMD स्मार्टफोन पिछले नोकिया फोन की तरह ही वाइब्रेंट कलर्स और सॉफ्ट लाइन में उपलब्ध कराए जा सकते हैं।

Nokiamob की रिपोर्ट के अनुसार, तीनों स्मार्टफोन के नाम HMD Nighthawk, HMD Tomcat और HMD Project Fusion हो सकते हैं। कथित तौर पर पहले दो फोन मिड रेंज होंगे, जबकि तीसरा एक रग्ड स्मार्टफोन माना जा रहा है। हालांकि, ये स्मार्टफोन के आखिरी नाम नहीं हैं।


HMD Nighthawk, HMD Tomcat की अनुमानित कीमत


कीमत की बात करें तो कथित तौर पर HMD Nighthawk के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत (लगभग 22,500 रुपये) होगी। वहीं HMD Tomcat के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत EUR 400 (लगभग 36,000 रुपये) होगी। अभी किसी भी स्मार्टफोन की कोई लॉन्च टाइमलाइन तय नहीं है।


HMD Nighthawk के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस


रिपोर्ट से पता चला है कि HMD Nighthawk में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है। कैमरा सेटअप के मामले में इसके रियर में OIS के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा होगा। वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होने की संभावना है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4एस जेन 1 प्रोसेसर मिलेगा। इसमें 5,000mAh की बैटरी मिलने की भी बात कही गई है। अन्य फीचर्स में कथित तौर पर एंड्रॉइड 14, ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई 5, ड्यूल स्पीकर, एनएफसी सपोर्ट और 3.5 मिमी हेडफोन जैक शामिल हो सकते हैं। 


HMD Tomcat के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस


रिपोर्ट के अनुसार, HMD Tomcat में 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR 10+ सपोर्ट के साथ फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है। यह 4nm आर्किटेक्चर पर बेस्ड Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट से लैस हो सकता है। कैमरा सेटअप के लिए इसमें OIS सपोर्ट के साथ 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल की तीसरा कैमरा होगा। इसमें ब्लूटूथ 5.2, 33W चार्जिंग के साथ 4,900mAh की बैटरी, IP67 रेटिंग, स्टीरियो स्पीकर और NFC सपोर्ट जैसे अन्य फीचर्स मिलने की जानकारी है।


HMD Project Fusion के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस


HMD Project Fusion सिर्फ एक प्रोटोटाइप हो सकता है। इसमें 6.6 इंच की IPS Full HD+ डिस्प्ले मिलने की जानकारी है। रिपोर्ट के अनुसार, 8GB रैम मिल सकती है। इसमें क्वालकॉम QCM6490 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसमें 30W वायर्ड और 15W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,800mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। डाइमेंशन की बात करें तो फोन की लंबाई 164 मिमी, चौड़ाई 76 मिमी, मोटाई 8.6 मिमी है। अन्य फीचर्स में वाई-फाई 6ई, एचएमडी स्मार्ट आउटफिट, डायनेमिक ट्रिपल आईएसपी, पोगो पिन और 3.5 मिमी जैक आदि शामिल होंगे।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 16GB रैम, 6400mAh बैटरी वाले OnePlus Ace 5, Ace 5 Pro फोन के फुल स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले लीक!
  2. BSNL लॉन्च करेगी eSIM, अगले वर्ष जून तक पूरे देश में होगा 4G नेटवर्क
  3. 'HR करेंगे बात ...' Ola सीईओ भाविश अग्रवाल का यह ईमेल सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, जानें वजह
  4. WhatsApp New Year Stickers: नए साल 2025 के लिए Whatsapp में आए खास फीचर्स, ऐसे करें इस्तेमाल
  5. Maruti Suzuki की 500 Km रेंज वाली e Vitara इलेक्ट्रिक SUV का भारत में लॉन्च कंफर्म! जानें क्या होगा खास?
  6. गलती से iPhone मंदिर की दानपेटी में गिरा, वापस मांगा तो प्रशासन बोला- 'नहीं मिलेगा, अब यह भगवान का ...'
  7. Ursid Meteor Shower 2024: दिसंबर में इस दिन होगी उल्काओं की बारिश! ऐसे देखें अद्भुत नजारा
  8. JioTag Go vs JioTag Air: Rs 1,499 में कौन सा डिवाइस ट्रैकर है बेस्ट?
  9. मारूति सुजुकी जनवरी में पेश करेगी अपना पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल eVitara
  10. Lava Blaze Duo 5G फोन Rs 2 हजार सस्ते में खरीदने का मौका, 64MP कैमरा, 8GB रैम जैसे हैं फीचर्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »