HMD ने हाल ही में अपने ब्रांड नेम के साथ कुछ नए मॉडल्स पेश किए और अब, लेटेस्ट लीक से पता चलता है कि कंपनी जल्द तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। तीनों हैंडसेट की कीमत और इनके मुख्य स्पेसिफिकेशन्स को ऑनलाइन लीक किया गया है। सभी मॉडल मिड-रेंज डिवाइस प्रतीत होते हैं। हालांकि, लीक किए गए स्पेसिफिकेशन्स से पता चलता है कि यह प्रतियोगिता को गर्मा जरूर सकते हैं। ये तीन मॉडल Nighthawk, Project Fusion और Tomcat कोडनेम के साथ लीक हुए हैं।
HMD MEME'S नाम के X हैंडल ने एक के बाद एक कई ट्वीट्स की सीरीज में अपकमिंग HMD मॉडल्स की अहम जानकारियों को लीक किया है। अपने पोस्ट में हैंडल ने इन हैंडसेट्स के कोडनेम, कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और साथ ही रेंडर्स का खुलासा किया है। इससे पता चलता है कि HMD नाइटहॉक और टॉमकैट कोडनेम वाले मॉडल्स के साथ प्रोजेक्ट फ्यूजन नाम के एक प्रोटोटाइप पर काम कर रही है। कथित तौर पर टॉमकैट और नाइटहॉक मौजूदा Pulse सीरीज से मेल खाते डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स लेकर आएंगे।
Tomcat कोडनेम का हैंडसेट पहले भी सामने आ चुका है, जब इसे Geekbench वेबसाइट पर
देखा गया था। उस लिस्टिंग से पता चला था कि डिवाइस में ऑक्टा-कोर चिपसेट मिलेगा, जिसके Snapdragon 7S Gen 2 SoC होने की संभावना है। गीकबेंच पर हैंडसेट ने सिंगल और मल्टी-कोर टेस्ट में क्रमशः 965 और 2625 स्कोर हासिल किया था। लिस्टिंग के समान टिप्सटर का ट्वीट भी इसी चिपसेट की ओर इशारा देता है।
ट्वीट के अनुसार, HMD Tomcat Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 8GB या 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में लाया जाएगा। इसके अलावा, बताया गया है कि डिवाइस में हाई-रिजॉल्यूशन 120Hz FHD+ AMOLED डिस्प्ले होगा। यह कथित तौर पर OIS से लैस 108MP मेन, 8MP सेकंडरी और 2MP शूटर वाले ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम के साथ आएगा और फ्रंट में 32MP शूटर मिलेगा। फोन Android 14 पर चलेगा और इसमें 33W चार्जिंग के साथ 4,900mAh बैटरी मिलने की जानकारी दी गई है। यह IP67 सर्टिफाइड हो सकता है और इसमें ब्लूटूथ 5.2, NFC, स्टीरियो स्पीकर्स मिलेंगे।
दूसरा मॉडल HMD Nighthawk कोडनेम के साथ लीक किया गया है।
ट्वीट के अनुसार, इस हैंडसेट का डिस्प्ले और कैमरा सिस्टम Tomcat के समान ही होगा, लेकिन बस इसमें 8MP अल्ट्रावाइड लेंस मौजूद नहीं होगा। स्मार्टफोन Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट के साथ आएगा और इसमें 5,000mAh बैटरी मिलेगी।
दोनों मॉडल्स की कीमतों को भी
लीक किया गया है। ट्वीट के मुताबिक, HMD Tomcat के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 400 यूरो (करीब 36,000 रुपये) और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 440 यूरो (लगभग 39,600 रुपये) होगी। वहीं, HMD Nighthawk के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 250 यूरो (करीब 22,500 रुपये) और 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 290 यूरो (करीब 26,200 रुपये) होगी।
समान टिप्सटर ने QCM6490 चिपसेट के साथ आने वाले एक प्रोटोटाइप मॉडल की भी
बात की है, जिसका नाम Project Fusion है। इस चिपसेट को Qualcomm का कोई अपर मिड-रेंज प्रोसेसर माना जा रहा है। पहले भी कुछ लीक्स इशारा दे चुके हैं कि यह प्रोटोटाइप मॉड्स सपोर्ट से लैस होगा। ट्वीट के अनुसार, यह अपकमिंग HMD फोन 6.6-इंच FHD IPS डिस्प्ले के साथ आएगा। इसमें 108MP + 2MP का PureView कैमरा सिस्टम होगा। फोन में 8GB रैम मिलेगी और यह 30W वायर्ड व 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्टेड 4,800mAh बैटरी के साथ आएगा। इसका माप 164 × 76 × 8.6 mm होगा। फोन में Wi-Fi 6E, HMD स्मार्ट आउटफिट्स, डायनामिक ट्रिपल ISP, पोगो पिन और 3.5mm ऑडियो जैक मौजूद होगा।