ऐसा लगता है कि हर दिन बीतने के साथ ही गूगल पिक्सल एक्सएल 2 स्मार्टफोन के बारे में ज़्यादा जानकारी सामने आ रही है। इससे पहले इसी महीने, गूगल पिक्सल एक्सएल2 स्मार्टफोन की तस्वीरें लीक हुईं थीं। और अब नई जानकारी से पता चलता है कि हैंडसेट में एक ऑलवेज़ ऑन डिस्प्ले मोड, मल्टीपल डिस्प्ले प्रोफाइल और स्क्रीन के ऑफ होने पर भी स्क्वीज़ फ़ीचर इस्तेमाल करने की क्षमता होगी।
एक्सडीए डेवलेपर्स ने एक
रिपोर्ट में दावा किया है कि आने वाला गूगल पिक्सल एक्सएल 2 एक 'ऑलवेज़ ऑन' एम्बियंट डिस्प्ले फ़ीचर के साथ आएगा जो हाल ही में सैमसंग के स्मार्टफोन में आए फ़ीचर की तरह काम करता है। इस फ़ीचर के जरिए हैंडसेट के एक्टिव ना होने पर जरूरी सूचना और नोटिफिकेशन देखी जा सकेगी। इस फ़ीचर को हाल ही में एंड्रॉयड ओ डेवलेपर प्रिव्यू 3 के कोड में देखा गया था, जिससे खुलासा हुआ था कि पहली जेनरेशन वाले पिक्सल स्मार्टफोन में एक सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए यह फ़ीचर लाया जा सकता है।
इसके अलावा, रिपोर्ट में कहा गया है कि सर्च दिग्गज द्वारा डिस्प्ले सेटिंग में एक एसआरजीबी मोड दिए जाने का भी खुलासा हुआ है। गौर करने वाली बात है कि, इससे पहले यह मोड सिर्फ डेवलेपर विकल्प के जरिए ही एक्सेस किया जा सकता था। एसआरजीबी विकल्प के साथ ही, एक 'विविड कलर्स' विकल्प भी उपलब्ध होगा।
हाल ही में आई एक
रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि गूगल पिक्सल एक्सएल 2 एक 'स्क्वीज़ेबल फ्रेम' के साथ आएगा। और एक्सडीए की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नए पिक्सल एक्सएल 2 में जोड़े जाने वाले इस फ़ीचर के बारे में जानकारी मिली है। रिपोर्ट में कहा गया है कि स्क्वीज़ेबल फ्रेम के चलते यूज़र स्मार्टफोन के किनारों को स्क्वीज़ कर गूगल असिस्टेंट लॉन्च कर पाएंगे। बहरहाल, इस फ़ीचर के जरिए यूज़र इनकमिंग कॉल को साइलेंस भी कर पाएंगे।
याद दिला दें कि, गूगल पिक्सल एक्सएल 2 में एलजी का बनाया हुआ एमोलेड पैनल होने की उम्मीद है जिसका साइज़ 6 इंच होगा। जबकि ओरिजिनल गूगल पिक्सल एक्सएल में 5.5 इंच डिस्प्ले दिया गया है। पिक्सल एक्सएल 2 में एलजी जी6 की तरह ही 2:1 के आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले होने की उम्मीद है।