• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • गूगल पिक्सल व पिक्सल एक्सएल स्मार्टफोन को अक्टूबर 2018 तक मिलेंगे एंड्रॉयड अपडेट

गूगल पिक्सल व पिक्सल एक्सएल स्मार्टफोन को अक्टूबर 2018 तक मिलेंगे एंड्रॉयड अपडेट

गूगल पिक्सल व पिक्सल एक्सएल स्मार्टफोन को अक्टूबर 2018 तक मिलेंगे एंड्रॉयड अपडेट
ख़ास बातें
  • गूगल का कहना है कि एंड्रॉयड सिस्टम सिर्फ दो साल तक अपडेट होते हैं
  • वहीं सिक्योरिटी अपडेट तीन साल तक मिलेंगे
  • गूगल पिक्सल और पिक्सल एक्सएल भारत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं
विज्ञापन
गूगल इस महीने की शुरुआत में आयोजित किए गए एक इवेंट में पिक्सल व पिक्सल एक्सएल स्मार्टफोन लॉन्च किए। ये स्मार्टफोन बिल्ट-इन गूगल असिस्टेंट के साथ आते हैं। कुछ कस्टम फ़ीचर के साथ आने वाले ये स्मार्टफोन पूरी तरह से एंड्रॉयड स्मार्टफोन का अनुभव देते हैं।

अब टेक दिग्गज़ गूगल ने एक सपोर्ट पेज के जरिए स्पष्ट किया है कि पिक्सल और पिक्सल एक्सएल स्मार्टफोन में अक्टूबर 2018 तक निश्चित तौर पर एंड्रॉयड अपडेट मिल जाएगा।

इस पेज पर बताया गया है, ''पिक्सल फोन के गूगल स्टोर पर उपलब्ध होने के कम से कम 2 साल तक एंड्रॉयड वर्जन अपडेट मिलेंगे। लेकिन 2 साल के बाद हम किसी अतिरिक्त अपडेट मिलने की गारंटी नहीं द सकते।'' यह समयसीमा अधिकतर दूसरे एंड्रॉयड ओईएम द्वारा अपनाई जाने नीतियों की तरह ही है।

इसके अलावा, गूगल का कहना है कि सभी पिक्सल स्मार्टफोन में गूगल स्टोर से खरीदने के दो हफ्ते के अंदर अपडेट जारी किए जाएंगे। अगर डिवाइस को किसी मोबाइल कैरियर या कहीं और से खरीदा गया है तो अपडेट पहुंचने में समय लग सकता है। लेकिन, अमेरिका में गूगल के एक्सक्लूसिव पार्टनर वेरिज़ोन से खरीदने पर पिक्सल फोन में गूगल स्टोर से खरीदने के बराबर समय पर ही अपडेट जारी कर दिए जाएंग।

बात करें सिक्योरिटी खामियों को दूर करने की तो, गूगल का कहना है, ''बाजार में उपलब्ध होने के कम से कम तीन साल तक या फिर गूगल स्टोर से खरीदे जाने के 18 महीने बाद तक पिक्सल फोन में सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे।'' इसका मतलब है कि पिक्सल फोन में 2019 तक सिक्योरिटी अपडेट उपलब्ध होंगे।

याद दिला दें कि गूगल पिक्सल व गूगल पिक्सल एक्सएल स्माटफोन में एल्युमिनियम यूनिबॉडी दी गई है। इसके अलावा रियर पर पॉलिश्ड ग्लास कॉम्बिनेशन है। गूगल पिक्सल में एक 5 इंच फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले और गूगल पिक्सल एक्सएल में 5.5 इंच क्वाड एचडी एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 प्रोटेक्शन के साथ आता है। दोनों ही स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 4 जीबी एलपीडीडीआर4 रैम है। दोनों फोन में एक इम्प्रिंट फिंगरप्रिंट सेंसर है। ये स्मार्टफोन 32 जीबी और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आते हैं।

पिक्सल स्मार्टफोन भारत में फ्लिपकार्ट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं और वादे के मुताबिक इनकी डिलिवरी 25 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। पिक्सल 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 57,000 रुपये जबकि 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 66,000 रुपये है। वहीं बड़े पिक्सल एक्सएल 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 67,000 रुपये और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 76,000 रुपये है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. iQOO की Z10 Turbo सीरीज अगले सप्ताह होगी लॉन्च, 7,000mAh की बैटरी
  2. AKAI ने भारत में लॉन्च की PM1 फिल्ट्रेशन, 5-स्टार तक रेटिंग वाली नई AC रेंज, जानें कीमत
  3. Insta360 X5 भारत में लॉन्च, 8K रिकॉर्डिंग और AI चिप के साथ आया नया 360° कैमरा, जानें कीमत
  4. Lyne Originals ने भारत में लॉन्च किए चार नए ऑडियो प्रोडक्ट्स, कीमत Rs 199 से शुरू
  5. Ola Electric को बड़ा झटका, महाराष्ट्र में सरकार ने बंद किए कंपनी के 75 स्टोर्स
  6. Rs 20 हजार से कम होगी CMF Phone 2 Pro की कीमत? लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन्स भी हुए लीक
  7. Flipkart की IPO लाने की तैयारी, सिंगापुर से भारत शिफ्ट होगी होल्डिंग कंपनी
  8. Apple AirTag को टक्कर देने के लिए भारत में लॉन्च हुआ Moto Tag, जानें कीमत
  9. Google की Pixel स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग को वियतनाम से भारत शिफ्ट करने की तैयारी
  10. Oppo K12s ने 50MP कैमरा, 7000mAh बैटरी के साथ दी दस्तक, जानें क्या है खास
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »