गूगल इस महीने की शुरुआत में आयोजित किए गए एक इवेंट में पिक्सल व पिक्सल एक्सएल स्मार्टफोन
लॉन्च किए। ये स्मार्टफोन बिल्ट-इन गूगल असिस्टेंट के साथ आते हैं। कुछ कस्टम फ़ीचर के साथ आने वाले ये स्मार्टफोन पूरी तरह से एंड्रॉयड स्मार्टफोन का अनुभव देते हैं।
अब टेक दिग्गज़ गूगल ने एक
सपोर्ट पेज के जरिए स्पष्ट किया है कि
पिक्सल और
पिक्सल एक्सएल स्मार्टफोन में अक्टूबर 2018 तक निश्चित तौर पर एंड्रॉयड अपडेट मिल जाएगा।
इस पेज पर बताया गया है, ''पिक्सल फोन के गूगल स्टोर पर उपलब्ध होने के कम से कम 2 साल तक एंड्रॉयड वर्जन अपडेट मिलेंगे। लेकिन 2 साल के बाद हम किसी अतिरिक्त अपडेट मिलने की गारंटी नहीं द सकते।'' यह समयसीमा अधिकतर दूसरे एंड्रॉयड ओईएम द्वारा अपनाई जाने नीतियों की तरह ही है।
इसके अलावा, गूगल का कहना है कि सभी पिक्सल स्मार्टफोन में गूगल स्टोर से खरीदने के दो हफ्ते के अंदर अपडेट जारी किए जाएंगे। अगर डिवाइस को किसी मोबाइल कैरियर या कहीं और से खरीदा गया है तो अपडेट पहुंचने में समय लग सकता है। लेकिन, अमेरिका में गूगल के एक्सक्लूसिव पार्टनर वेरिज़ोन से खरीदने पर पिक्सल फोन में गूगल स्टोर से खरीदने के बराबर समय पर ही अपडेट जारी कर दिए जाएंग।
बात करें सिक्योरिटी खामियों को दूर करने की तो, गूगल का कहना है, ''बाजार में उपलब्ध होने के कम से कम तीन साल तक या फिर गूगल स्टोर से खरीदे जाने के 18 महीने बाद तक पिक्सल फोन में सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे।'' इसका मतलब है कि पिक्सल फोन में 2019 तक सिक्योरिटी अपडेट उपलब्ध होंगे।
याद दिला दें कि गूगल पिक्सल व गूगल पिक्सल एक्सएल स्माटफोन में एल्युमिनियम यूनिबॉडी दी गई है। इसके अलावा रियर पर पॉलिश्ड ग्लास कॉम्बिनेशन है। गूगल पिक्सल में एक 5 इंच फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले और गूगल पिक्सल एक्सएल में 5.5 इंच क्वाड एचडी एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 प्रोटेक्शन के साथ आता है। दोनों ही स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 4 जीबी एलपीडीडीआर4 रैम है। दोनों फोन में एक इम्प्रिंट फिंगरप्रिंट सेंसर है। ये स्मार्टफोन 32 जीबी और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आते हैं।
पिक्सल स्मार्टफोन भारत में फ्लिपकार्ट पर प्री-ऑर्डर के लिए
उपलब्ध हैं और वादे के मुताबिक इनकी डिलिवरी 25 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। पिक्सल 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 57,000 रुपये जबकि 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 66,000 रुपये है। वहीं बड़े पिक्सल एक्सएल 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 67,000 रुपये और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 76,000 रुपये है।