Google के 48MP कैमरा, 5100mAh बैटरी वाले Pixel 9a के लॉन्च से पहले लीक हुआ डिजाइन!

Google Pixel 9a के रेंडर ब्लैक, पिंक, गोल्ड और हल्के लैवेंडर शेड्स में दिखाई देते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इन्हें Obsidian, Peony, Porcelain और Iris नाम से पेश कर सकती है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 19 फरवरी 2025 21:39 IST
ख़ास बातें
  • बैक से फोन Pixel 8a की तुलना में अलग दिखाई देता है
  • इस बार बैक में पिल-शेप कैमरा आइलैंड है
  • इसमें दो कैमरा सेंसर होंगे, जबकि LED फ्लैश यूनिट मॉड्यूल से बाहर है

Photo Credit: X/ @Sudhanshu1414

Google Pixel 9a को हालिया हफ्तों में कई देशों में सर्टिफिकेशन्स मिल चुके हैं, जो अब इसके जल्द लॉन्च का संकेत देते हैं। इसमें 6.28-इंच का OLED पैनल मिल सकता है, जो FHD+ रिजॉल्यूशन से लैस होगा। रियर में 48MP मेन सेंसर मिल सकता है, जो OIS सपोर्ट करेगा। वहीं, प्रोसेसर और बैटरी की जानकारी भी लीक हो चुकी है। अब, एक भारतीय टिप्सटर ने इसके डिजाइन रेंडर को लीक किया है। ऐसा प्रतीत होता है कि अपकमिंग Pixel स्मार्टफोन चार कलर ऑप्शन में आएगा, जिनमें ब्लैक, पिंक, गोल्ड और लाइट लैवेंडर शेड शामिल होंगे।

टिप्सटर सुधांशु अंभोरे ने Google Pixel 9a के कई डिजाइन रेंडर लीक किए हैं, जो इसके पूरे डिजाइन को दिखाते हैं। बैक से फोन Pixel 8a की तुलना में अलग दिखाई देता है। इस बार बैक में एक किनारे से दूसरे तक लंबा कैमरा बार नहीं है, बल्कि यहां पिल-शेप कैमरा आइलैंड दिखाई देता है। कैमरा मॉड्यूल में दो कैमरा सेंसर होंगे, जबकि LED फ्लैश यूनिट को मॉड्यूल से बाहर रखा गया है। वहीं, सेंटर में अन्य पिक्सल फोन के समान गूगल का 'G' लोगो मौजूद है।

फोन के रेंडर ब्लैक, पिंक, गोल्ड और हल्के लैवेंडर शेड्स में दिखाई देते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इन्हें Obsidian, Peony, Porcelain और Iris नाम से पेश कर सकती है।

वहीं, फ्रंट की बात करें, तो यहां डिस्प्ले पर टॉप-सेंटर में होल-पंच कटआउट दिखाई देता है। चारो ओर बेजल्स एक समान रखे गए हैं। फोन के राइट साइड में वॉल्यूम और पावर बटन प्रतीत होते हैं। टिप्सटर के पोस्ट में इसके अलावा कोई अन्य जानकारी नहीं दी गई है।

हालिया लीक हुई जानकारियों और कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, संभावित रूप से Google Pixel 9a में 6.28-इंच का OLED पैनल मिल सकता है। इसमें फुलएचडी प्लस रिजॉल्यूशन होगा। फोन में 2700 निट्स की पीक ब्राइटनेस होगी। कैमरा सेटअप में 48MP का मेन सेंसर और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस हो सकता है। फ्रंट में 13MP Sony IMX712 शूटर शामिल हो सकता है। 
Advertisement

इसके Tensor G4 प्रोसेसर से लैस होने की संभावना है। इसके अलावा, फोन 5100mAh की बैटरी और 23W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। इसमें 7.5W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट शामिल होने की भी उम्मीद है। इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, IP68 रेटेड बिल्ड के साथ इसके आउट-ऑफ-द-बॉक्स Android 15 पर रन करने की संभावना जताई जा रही है।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Arattai vs WhatsApp: सिक्योरिटी से लेकर नए फीचर्स तक, दोनों ऐप में कितने अंतर? यहां जानें
  2. आपका नाम, लोकेशन और हिस्ट्री सब हो रहा है ट्रैक, डेटा कलेक्शन के टेस्ट में Chrome+ Gemini की जोड़ी अव्वल!
  3. BSNL ने भारत में शुरू की eSIM सर्विस, अब बिना SIM कार्ड के भी मिलेगा नेटवर्क!
#ताज़ा ख़बरें
  1. YouTube Premium Lite प्लान भारत में लॉन्च: Rs 89 में Ad-free एक्सपीरिएंस! लेकिन नहीं मिलेंगे ये फीचर्स
  2. Vivo Y31 5G vs Redmi 15 5G vs Motorola G45 5G: जानें कौन सा फोन रहेगा बेहतर
  3. आपका नाम, लोकेशन और हिस्ट्री सब हो रहा है ट्रैक, डेटा कलेक्शन के टेस्ट में Chrome+ Gemini की जोड़ी अव्वल!
  4. Arattai vs WhatsApp: सिक्योरिटी से लेकर नए फीचर्स तक, दोनों ऐप में कितने अंतर? यहां जानें
  5. Amazon की सेल में रोबोट वैक्यूम क्लीनर्स पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट
  6. BSNL ने भारत में शुरू की eSIM सर्विस, अब बिना SIM कार्ड के भी मिलेगा नेटवर्क!
  7. Amazon की सेल में मैकेनिकल कीबोर्ड्स को कम प्राइस में खरीदने का मौका 
  8. Vivo V60e भारत में 7 अक्टूबर को होगा लॉन्च, 200MP कैमरा और 6,500mAh बैटरी जैसे फीचर्स हुए कंफर्म
  9. OnePlus Pad Go: Rs 6,000 के बंपर डिस्काउंट पर मिल रहा है 11.35 इंच डिस्प्ले और 8000mAh बैटरी वाला वनप्लस टैबलेट!
  10. Powerbeats Fit: 30 घंटे के बैटरी बैकअप, Dolby Atmos सपोर्ट के साथ भारत में लॉन्च हुए TWS ईयरफोन्स, जानें कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.