Google Pixel 9 सीरीज 13 अगस्त को आयोजित होने वाले कंपनी के हार्डवेयर लॉन्च इवेंट में पेश होने की उम्मीद है। लॉन्च होने से पहले सीरीज के स्मार्टफोन की कथित मार्केटिंग फोटो से डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हुआ है। Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro Fold मॉडल 4 कलर ऑप्शन में आने की उम्मीद है। ये Google की नई Tensor G4 चिप पर बेस्ड होने की भी उम्मीद है। Pixel 9 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है, जबकि Pixel 9 Pro में तीन रियर कैमरे मिलने की उम्मीद है।
टिप्सटर स्टीव एच.मैकफली (@OnLeaks) ने 91Mobiles के साथ Pixel 9 सीरीज की मार्केटिंग इमेज
लीक की है। रेंडरर्स से स्मार्टफोन के डार्क ग्रे, लाइट ग्रे, पिंक और ऑफ-व्हाइट कलर ऑप्शन में आने का सुझाव मिलता है। ऐसा लग रहा है कि इनमें सेल्फी कैमरे के लिए होल-पंच कटआउट वाली डिस्प्ले मौजूद है।
स्मार्टफोन में ग्लोसी ऐजेस भी नजर आ रहे हैं जबकि बैक पैनल मैट फिनिश वाला लग रहा है। ऐसा लग रहा है कि Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro Fold में रियर में तीन कैमरे हैं, जबकि Pixel 9 में दो रियर कैमरे मिलेंगे।
Google Pixel 9 Series Specifications
लीक हुई प्रमोशनल फोटो के अनुसार,
Google Pixel 9 में 6.3 इंच की डिस्प्ले और 12GB RAM होगी, जबकि Pixel 9 Pro में 6.3 इंच की डिस्प्ले 16GB RAM होगी और Pixel 9 Pro XL में 16GB RAM के साथ 6.8 इंच की डिस्प्ले दी जाएगी। Pixel 9 Pro Fold में 16GB RAM के साथ 6.3 इंच डिस्प्ले कवर डिस्प्ले और 8 इंच की प्राइमरी डिस्प्ले आ सकती है। उम्मीद है कि सभी स्मार्टफोन Google की नई Tensor G4 चिप के साथ आएंगे।
कथित मार्केटिंग इमेज में Pixel 9 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप का खुलासा हुआ है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 48 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा शामिल है। वहीं फ्रंट में 10.5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरे मिल सकता है। वहीं Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और दो 48 मेगापिक्सल कैमरा शामिल हैं। दोनों स्मार्टफोन्स के फ्रंट में 42 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिल सकता है। इस बीच Pixel 9 Pro Fold में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 10.5-मेगापिक्सल कैमरा और 10.8 मेगापिक्सल की तीसरा कैमरा शामिल होगा। सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
Pixel 9 सीरीज में Google के जेमिनी AI असिस्टेंट और सर्कल टू सर्च के अलावा Pixel स्क्रीनशॉट और इमरजेंसी SOS जैसे फीचर्स शामिल हैं। ग्राहकों को 7 साल के सिक्योरिटी अपडेट और पिक्सेल फीचर ड्रॉप अपडेट मिलने की उम्मीद है। इसमें 1 साल के लिए Google के AI मॉडल जेमिनी एडवांस्ड तक फ्री एक्सेस शामिल हो सकता है। Pixel 9 Pro XL के बॉक्स में एक मीटर यूएसबी टाइप-सी से यूएसबी टाइप-सी केबल शामिल होगी।