अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी Google के Pixel 8 की जल्द देश में मैन्युफैक्चरिंग शुरू की जाएगी। पिछले वर्ष अक्टूबर में इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया था। आमतौर पर, कंपनी के स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग चीन और वियतनाम में की जाती है। देश में बने इस स्मार्टफोन का पहला बैच सितंबर में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है।
एक मीडिया
रिपोर्ट में कंपनी की योजना की योजना के बारे में जानकारी रखने वाले सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इस स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग Dixon Technologies करेगी। इसके लिए ट्रायल शुरू किया गया है। पिछले वर्ष गूगल ने कहा था कि उसकी योजना देश में Pixel 8 सीरीज की मैन्युफैक्चरिंग करने की है। इस सीरीज में Pixel 8 और Pixel 8 Pro शामिल हैं। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में प्रति माह इन स्मार्टफोन्स की एक लाख यूनिट्स की मैन्युफैक्चरिंग की जाएगी।
Google Pixel 8, Pixel 8 Pro के स्पेसिफिकेशंस
Pixel 8 में 6.2 इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है, जबकि Pixel 8 Pro में 6.7 इंच का QHD+ LTPO OLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1344x2992 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 2400 nits तक है। Pixel 8, Pixel 8 Pro में Google के नॉन-कोर Tensor G3 चिपसेट और Titan M2 सिक्योरिटी चिप हैं।
गूगल के Pixel 8 Pro में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 48 मेगापिक्सल का दूसरा अल्ट्रावाइड कैमरा और तीसरा 48 मेगापिक्सल क्वाड-PD 5x जूम कैमरा दिया गया है। Pixel 8 में 50 मेगापिक्सल ऑक्टा-PD प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। इन दोनों स्मार्टफोन्स के फ्रंट में 10.5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Pixel 8 की 4,575 mAh की बैटरी 27 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Pixel 8 Pro की 5,050 mAh की बैटरी 30 W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ है। Pixel 8 के 8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वेरिएंट का देश में प्राइस 75,999 रुपये और 256 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का 82,999 रुपये का है। इसे Hazel, Obsidian और Rose कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। Pixel 8 Pro के 12 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 1,06,999 रुपये का है। यह Bay, Obsidian और Porcelain कलर्स में उपलब्ध है।