Google ने कथित तौर पर अपने सप्लायर्स से कहा है कि वे अगली तिमाही तक भारत में अपने Pixel स्मार्टफोन बनाना शुरू कर दें। कंपनी की योजना इस साल 10 मिलियन (1 करोड़) से अधिक Pixel फोन शिप करना है। जैसा कि अक्टूबर में बताया गया था गूगल भारत में अपने स्मार्टफोन बनाएगा और इसका फ्लैगशिप
Pixel 8 2024 में उपलब्ध होगा। एक अखबार को उसके सूत्रों से यह भी पता चला है कि गूगल को अपने इस कदम से चीन के बाहर अपनी सप्लाई चेन में विविधता लाने में भी मदद मिलेगी।
रॉयटर्स के
अनुसार, एक अखबार Nikkei ने गुरुवार को जानकारी दी कि Google ने अपने सप्लायर्स को अगली तिमाही तक भारत में स्मार्टफोन बनाने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा है। इस बात की जानकारी पिछले साल
अक्टूबर में ही सामने आ गई थी, जब कहा गया था कि कंपनी 2024 में भारत में Google Pixel 8 का निर्माण शुरू करेगी। इसके अलावा, गूगल ने अपने सर्विस नेटवर्क को भी बढ़ाने की तैयारी की है। कंपनी 27 शहरों में 28 सर्विस सेंटर्स के जरिए सपोर्ट की पेशकश करती है। पिछले साल अक्टूबर में गूगल के सीनियर VP (डिवाइसेज एंड सर्विसेज), Rick Osterloh ने कहा था कि "यह देश में पिक्सल स्मार्टफोन्स की बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी बढ़ाने की यात्रा में शुरुआती कदम है।"
Nikkei ने अपने सूत्र का हवाला देते हुए यह भी कहा है कि भारत में स्मार्टफोन निर्माण से Google को चीन से दूर अपनी सप्लाई चेन में विविधता लाने में भी मदद मिलेगी। वहीं, कई सोर्स का हवाला देते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि तकनीकी दिग्गज आने वाले हफ्तों में अपने हाई-एंड
Pixel 8 Pro स्मार्टफोन के लिए प्रोडक्शन लाइनें तैयार करेगा और अप्रैल-जून तिमाही में फोन का उत्पादन शुरू करेगा।
रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया कि Google भारत में कितने फोन बनाने की योजना बना रहा है और न ही यह बताया गया है कि ये फोन देश में बिक्री के लिए होंगे या निर्यात के लिए होंगे।