गूगल के आने वाले पिक्सल डिवाइस को लेकर पहले भी
कई बार ख़बरें आ चुकीं हैं। और अब एक नए लीक में पता चला है कि इस साल गूगल पिक्सल सीरीज़ में तीन डिवाइस पेश किए जा सकते हैं। इन तीनों हैंडसेट को इस साल चौथी तिमाही में जारी किए जाने की उम्मीद है।
इस लीक के बारे में एंड्रॉयड ओपन सोर्स प्रोजेक्ट (एओएसपी) से
जानकारी मिली। इससे संकेत मिलते हैं कि गूगल इस बार तीन पिक्सल डिवाइस पर काम कर रही है। इन तीन डिवाइस के कोडनेम ताइमेन, वॉलआई और मस्की हो सकते हैं। इन जानकारियों का खुलासा एओएसपी कोड ने किया। इसके अलावा, एओएसपी ने भी संकेत दिया कि सभी तीन पिक्सल स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर होगा। पिछले महीने लॉन्च हुए
सैमसंग गैलेक्सी एस8 और
गैलेक्सी एस8+ में भी इसी लेटेस्ट प्रोसेसर को दिया गया है।
इन पिक्सल फोन के बारे में पहले भी जानकारी सामने आ चुकी है। इनमें से ताइमेन के सबसे बड़ा डिवाइस होने की ख़बर है। यह ताइमेन डिवाइस एक टैबलेट या एक बड़ा पिक्सल ब्रांड वाला फोन हो सकता है। इसके अलावा, हो सकता है कि इस डिवाइस को पिक्सल ब्रांडिंग के साथ ना पेश कर, एक नई ब्रांडिंग के साथ पेश किया जाए। अभी इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं मिली है। लॉन्च के नज़दीक आने के साथ इन डिवाइस के बारे में और जानकारी आने की उम्मीद है।
मस्की और वॉलआई की बात करें तो, इन्हें पिक्सल स्मार्टफोन के अपग्रेड वेरिएंट बताया जा रह है। बेस वेरिएंट (पिक्सल 2) का कोडनेम वॉलआई जबकि बड़े पिक्सल एक्सएल 2 को मस्की कोडनेम दिया गया है।
इससे पहले लीक में पता चला था कि पिक्सल 2 ज़्यादा अच्छे कैमरा, एक बेहतर प्रोसेसर और वाटर व डस्ट रेसिस्टेंट होगा।
कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में पिक्सल और पिक्सल एक्सलएल स्मार्टफोन
लॉन्च किए थे। दोनों ही फोन में एल्यूमीनियम यूनीबॉडी दी गई है और इनके पिछले हिस्से पर पॉलिश्ड ग्लास कॉम्बिनेशन मौजूद है। दोनों ही मॉडल एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएंगे। इनमें क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.15 गीगाहर्ट्ज़ बताई गई है। पिक्सल स्मार्टफोन 4 जीबी एलपीडीडीआर4 रैम के साथ आएंगे और इनमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी होंगे। दोनों ही मॉडल में एफ/ 2.0 अपर्चर वाले 12.3 मेगापिक्सल के रियर कैमरे हैं। फ्रंट कैमरे के सेंसर 8 मेगापिक्सल के है। पिक्सल स्मार्टफोन 32 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज विकल्प में आएंगे। एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर चलने वाले पिक्सल स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट होंगे।