गूगल के अगले नेक्सस डिवाइस कई दिनों से सुर्खियों का हिस्सा हैं। इन हैंडसेट को फिलहाल नेक्सस सेलफिश और नेक्सस मार्लिन का
कोडनेम दिया गया है। इन नेक्सस डिवाइस के स्पेसिफिकेशन पहले भी लीक हो चुके हैं। दरअसल, इन हैंडसेट को जीएफएक्सबेंच और गीकबेंच बेंचमार्क साइट पर लिस्ट किया गया था। अब नेक्सस सेलफिश कोडनेम वाले हैंडसेट को अंतूतू डेटाबेस पर लिस्ट किया गया है। इसकी जानकारी
टाइम्सन्यूज ने दी। लिस्टिंग से जिन स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है वे जीएफएक्सबेंच साइट पर भी लिस्ट किए गए थे।
अंतूतू डेटाबेस की लिस्टिंग में नेक्सस सेलफिश को फुल एचडी (1920×1080 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन वाले डिस्प्ले का ज़िक्र है। हमें पहले से ही पता है कि यह 5 इंच के डिस्प्ले के साथ आएगा। इसमें स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर है और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 530 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। यह एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर चलेगा। @evleaks ने हाल ही में बताया था कि एंड्रॉयड एन को इस महीने ही लॉन्च किया जाएगा। ऐसे में नेक्सस डिवाइस को इसी महीने लॉन्च किए जाने की उम्मीद की जा सकती है।
नेक्सस सेलफिश को 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ लिस्ट किया गया है। यह 4 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। इसके अलावा किसी और अन्य स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं हुआ है।
याद रहे कि जीएफएक्सबेंच बेंचमार्क साइट की लिस्टिंग में गूगल नेक्सस सेलफिश को 5 इंच के फुल-एचडी डिस्प्ले (1920x1080 पिक्सल) के साथ लिस्ट किया गया था। इसमें क्वाड-कोर 2.1 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 530 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। इसमें 4 जीबी रैम होगा और आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर चलेगा। यह 16 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज विकल्प के साथ आएगा।
वहीं, जीएफएक्सबेंच की लिस्टिंग में एनएफसी, ब्लूटूथ, जीपीएस, वाई-फाई और कुछ सेंसर का ज़िक्र था।