जियोनी एस6 स्मार्टफोन का रिव्यू

जियोनी एस6 स्मार्टफोन का रिव्यू
विज्ञापन
मोबाइल कंपनी जियोनी तेजी से अपनी ईलाइफ एस सीरीज का विस्तार कर रही है। नवंबर में ही जियोनी एस प्लस स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद अब कंपनी ने अपने नए फोन जियोनी एस6 को मेटल बॉडी में19,999 रुपये की कीमत में लॉन्च कर दिया । गौर करने वाली बात है कि कंपनी ने इस हैंडसेट को पिछले साल नवंबर महीने में चीन में लॉन्च किया था। माना जा रहा है कि जियोनी एस6 की कड़ी टक्कर ओप्पो आर7 लाइट स्मार्टफोन से होगी।

लुक एंड डिजाइन
जियोनी एस6 की अपनी कोई अनोखी पहचान नहीं है। हाल ही में लॉन्च हुए करंट जेनरेशन मोटोरोला को इसका खास डिजाइन की वजह से खासी पहचान मिली लेकिन जियोनी एस6 को कोई भी आसानी से हुवावे या एलईईको फोन समझने की भूल कर सकता है। पर सच तो यह है कि यह बात चीनी कंपनियों द्वारा हाल ही में लॉन्च किए लगभग सभी स्मार्टफोन पर लागू होती है। जियोनी ने इस स्मार्टफोन में एल्युमिनियम बॉडी का यूज किया है और फोन रोज गोल्ड रंग में खूबसूरत नजर आता है। फोन हाथ में पकड़ने में सुविधाजनक है और इसके बटन की डिजाइनिंग इस तरह से की गई है कि इसे एक हाथ से ही अच्छी तरह ऑपरेट किया जा सकता है।


हैंडसेट में 5.5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन एमोलेड डिस्प्ले है। प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 है और लगभग हर तरह की रोशनी में फोन का डिस्प्ले देखा जा सकता है। फोन में नीचे की तरफ नेविगेशन के लिए नॉन-बैकलाइट कैपेसिटिव बटन हैं जो अच्छी तरह से काम करते हैं। किनारे की ओर दिए बटन भी अच्छी तरह काम करते हैं। नीचे की तरफ टाइप-सी यूएसबी चार्जिंग पॉइंट (यूएसबी 2.0 स्पीड) है. पिछले हिस्से में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फोन में फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। कैमरा ऐप नाइट मोड, पनोरमा मोड, बर्स्ट मोड, मैजिक फोकस और कई अन्य फ़ीचर से लैस होगा। यूज़र फुल-एचडी रिज़ॉल्यूशन में वीडियो भी रिकॉर्ड कर पाएंगे।
 

जियोनी एस6 स्मार्टफोन वीओएलटीई के साथ 4जी डुअल सिम सपोर्ट करता है। फोन में हाइब्रिड सिम ट्रे है जिसका मतलब है कि दूसरे सिम और माइक्रोएसडी कार्ड में से किसी एक को ही यूज कर पाएंगे। मेटल बॉडी वाले इस स्मार्टफोन को पावर देने का काम करेगी 3150 एमएएच की नॉन-रिमूवेबल बैटरी। कंपनी का दावा है कि यह 18.8 घंटे तक का टॉक टाइम और 342 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी।
 

फोन के साथ 10वॉट का चर्जर, डाटा केबल, इन-ईयर हैंडसेट, स्क्रीन गार्ड, सिलिकॉन केस और यूजुअल वारंटी इनफॉर्मेशन बुकलेट आता है। फोन की एक्सेसरी ठीकठाक है. फोन का वजन भी सिर्फ 148 ग्राम है और एक स्किनी जींस पॉकेट में फिट होने के लिए काफी स्लिम है।
 

स्पेसिफिकेशन और सॉफ्टवेयर
यह कंपनी के अमिगो 3.1 ओएस पर चलेगा जो एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर बेस्ड है। स्मार्टफोन को दमदार बनाने के लिए इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी67538 प्रोसेसर दिया गया है और 3 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है। लेकिन इस कीमत में यह प्रेसेसर इतना दमदार नहीं है जकि इससे आधी कीमत वाले स्मार्टफोन में इस तरह के प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली-टी720 जीपीयू मौजूद रहेगा।
 

स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) की मदद से बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी की बात की जाए तो एल्फी एस6 ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई, जीपीएस, 4जी एलटीई (बैंड40), यूएसबी ओटीजी और यूएसबी टाइप-सी फ़ीचर के साथ आएगा। स्मार्टफोन गोल्ड और प्लेटिनम कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। हैंडसेट का डाइमेंशन 151.9x74.6x6.9 मिलीमीटर है और वज़न 147 ग्राम। जियोनी एस6 स्मार्टफोन वीओएलटीई के साथ 4जी डुअल सिम सपोर्ट करता है जिसे आप आने वाले समय में रिलायंस के जियो प्लेटफॉर्म के साथ यू कर पाएंगे।
 

टॉप पर 3.1 एमिगो स्किन के साथ यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है। जियोनी ने इस स्मार्टफोन में एएमआई नोट और एएमआई लॉक जैसे विकल्प भी दिए हैं लेकिन ये ऐप्लिकेशन हमारी रिव्यू यूनिट में मौजूद नहीं थे।
 

जियोनी के इस स्मार्टफोन में आप गैलरी में एक आसान पिंच से ही अपनी छिपी हुई तस्वीरों को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। नोटिफिकेशन बार में दिये बटन को टैप करके आप ओटीजी डिवाइस को भी अलग कर सकते हैं।

परफॉर्मेंस
एक्सटेंसिव स्किन के बावजूद एंड्रॉयड बिना किसी रुकावट के तेजी से चलता है। 1.6 जीबी रैम हमेशा उपलब्ध होने से मल्टी-टास्किंग और ट्रांजिशन इफेक्ट बेहद आसान है। गेम खेलते और वीडियो प्ले के समय फोन थोड़ा सा गर्म होता है लेकिन कभी भी इतना गर्म नहीं होता कि यह असुविधआजनक हो जाए। वॉइस कॉल भी ठीकठाक क्वालिटी के साथ होती है लेकिन ईयरपीस के स लंबी कॉल के वक्त उतना अच्छा अनुभव नहीं होता। वीओएलटीई एक ऐसा फीचर है जौ रिलायंस जियो नेटवर्क के साथ भी काम करेगा।
 

1080पी की आसान वीडियो प्ले बैक के साथ जियोनी एस6 से मल्टीमीडिया फाइल को भी आसानी से शेयर किया जा सकता है। साउंड को बूस्ट करने के लिए स्टॉक वीडियो प्लेयर की मदद से डीटीएस ऑडियो को इनेबल कर सकते हैं। हेडसेट के साथ ऑडियो क्वालिटी अच्छी है लेकिन जॉब के अलावा मूवी देखने पर लाउड स्पीकर बहुत ज्यादा बेहतर नहीं है।
 

जियोनी एस6 में 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। कैमरा ऐप नाइट मोड, पनोरमा मोड, बर्स्ट मोड, मैजिक फोकस और कई अन्य फ़ीचर से लैस होगा। यूज़र फुल-एचडी रिज़ॉल्यूशन में वीडियो भी रिकॉर्ड कर पाएंगे। दिन की रोशनी में कैमरा बेहद अच्छी तस्वीरें लेता है। कैमरे को जल्दी फोकस कर तस्वीर कैद की जा सकती है। कैमरे का एचडीआर मोड थोड़ा कम तेज है क्योंकि इसने एक एचडीआर शॉट लेने से मना कर दिया। कम रोशनी में तस्वीरों की क्वालिटी बहुत ज्यादा अच्छी नहीं दिखी। लेकिन कुल मिलाकर कैमरे की क्वालिटी अच्छी कही जा सकती है।  
 

जीआईएफ, बारकोड रीडर और प्रोफेशनल मोड के साथ कैमरे से कई मोड में शूट किया जा सकता है। फ्रंट कैमरा इनडोर में अच्छी सेल्फी लेता है। रिकॉर्डेड वीडियो की क्वालिटी भी हमें अच्छी दिखी।

जियोनी एस6 में एक डुअल सिम डिवाइस है। यह कंपनी के अमिगो 3.1 ओएस पर चलेगा जो एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर बेस्ड है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी67538 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली-टी720 जीपीयू मौजूद रहेगा।

बैटरी लाइफ
3150 एमएएच की बैटरी से लैस जियोनी एस6 में हम 12 घंटे 3 मिनट तक वीडियो देख सके, जिसे अच्छा कहा जा सकता है। सामान्य इस्तेमाल पर हम बिना चार्ज किये फोन को डेढ़ दिन तक चला पाए। हालांकि, जियोनी फोन में फास्ट चार्जिंग को लेकर कोई दावा नहीं करती है लेकिन फोन के 10 वाट के चार्जर से इसकी बैटरी लगभग आधा घंटे में 0 से 35 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।
 

हमारा फैसला
जियोनी एस6 एक शानदार डिजाइन वाला स्मार्टफोन है जो ओप्पो के आर7 लाइट स्मार्टफोन से बेहतर है। इसकी ऑनबोर्ड स्टोरेज डबल है, और एफएम रेडियो, वीओएलटीई सपोर्ट करता है। लेकिन इसकी कीमत को देखते हुए इसमें ज्यादा दमदार प्रोसेसर और बेहतर डिस्प्ले हो सकती थी। लेकिन लगता है कि जियोनी ने डिजाइन और बनावट को ध्यान में रखते हुए इसकी कीमत तय की है।  

वीओएलटीई फोन का सबसे खास फीचर है जिसे आप फिलहाल इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। लेकिन रिलायंस के 4जी नेटवर्क या दूसरे नेटवर्क द्वारा वीओएलटीई सर्विस लॉन्च करने पर आप इस फीचर का लाभ उठा पाएंगे।

जियोनी एस6 एक अच्छा फोन है जो आपको बेहतर हार्डवेयर के साथ शानदार लुक देता है। लेकिन इसमें एनएफसी और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे कुछ फीचर नहीं है जो इसे और खास बना सकते थे।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Coldplay अहमदाबाद के 'दूसरे शो' में भी टिकटों का 'हाउसफुल!' हजारों फैंस निराश
  2. Bluesky क्या है? Elon Musk के X (पहले Twitter) को छोड़ Bluesky पर शिफ्ट हो रहे लाखों यूजर!
  3. Vivo S20 फोन में होगी 16GB रैम, Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट! Geekbench पर खुलासा
  4. Huawei Mate 70 स्मार्टफोन सीरीज 6000mAh बैटरी, HarmonyOS Next के साथ 26 नवंबर को होगी लॉन्च!
  5. ओला इलेक्ट्रिक जल्द शुरू करेगी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स की मैन्युफैक्चरिंग
  6. Motorola स्मार्टफोन यूजर्स के लिए खुशखबरी! इन मॉडल्स पर आ गया Android 15, आपका Motorola फोन है लिस्ट में? जानें
  7. Latest Telugu OTT Release: ओटीटी पर Devara, Maa Nanna Super Hero, Viswam जैसी तेलुगू फिल्में मचा रहीं धमाल! देखें यहां
  8. Realme के GT 7 Pro के लिए शुरू होंगे प्री-ऑर्डर, 26 नवंबर को लॉन्च
  9. 8000 रुपये सस्ती कीमत में खरीदें Google Pixel 8a, यहां मिल रहा डिस्काउंट
  10. iPhone 15 Pro को Rs 65,149 में खरीदने का सुनहरा मौका! यहां मिल रही जबरदस्त डील
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »