जियोनी ने अपना नया बजट स्मार्टफोन
जियोनी पी5 मिनी नाइजीरिया में लॉन्च कर दिया है। अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि दूसरे देशों में भी इस फोन को उपलब्ध कराया जाएगा या नहीं। फोन की कीमत के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
डुअल-सिम सपोर्ट वाला जियोनी पी5 मिनी एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर चलता है। फोन में 4.5 इंच डब्ल्यूवीजीए (480x854 पिक्सल) रिजॉल्यूशन आईपीएस डिस्प्ले है। फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6580एम प्रोसेसर है। हैंडसेट में एक जीबी रैम है। जियोनी पी5 मिनी स्मार्टफोन में फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल कैमरा है। 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।
जियोनी का यह नया फोन 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में ब्लूटूथ, जीपीएस, वाई-फाई और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर मौजूद हैं। फोन 1800 एमएएच बैटरी पर चलता है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 132x66x9.1 मिलीमीटर और वजन 153 ग्राम है। फोन ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
इससे पहले जियोनी ने इसी हफ्ते चीन में एंड्रॉयड आधारित फ्लिप स्मार्टफोन
जियोनी डब्ल्यू909 लॉन्च किया था। इसकी कीमत 3,999 चीनी युआन (करीब 41,000 रुपये) है। स्थानीय मार्केट में हैंडसेट की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसे भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा, इस संबंध में फिलहाल कोई जानकारी नहीं उपलब्ध है।
गौर करने वाली बात है कि
जियोनी डब्ल्यू909 फिंगरप्रिंट सेंसर, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और डुअल टचस्क्रीन से लैस पहला फ्लिप फोन है। यह एक मेटल बिल्ड फोन है जिसके स्पेसिफिकेशन प्रीमियम फोन वाले हैं। जियोनी डब्ल्यू909 एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है। इसमें 4.2 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन आईपीएस डिस्प्ले है जबकि बाहरी डिस्प्ले में 2.5डी ग्लास है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6755एम प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम मौजूद है।