दुनिया के सबसे स्मार्टफोन फ्रीडम 251 को बुधवार को नई दिल्ली में
आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया। नोएडा की एक प्राइवेट कंपनी रिंगिग बेल्स ने सिर्फ 251 रुपये की कीमत में इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। 18 फरवरी से आप इस स्मार्टफोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट
freedom251.com से खरीद सकते हैं।
हालांकि, कई यूजर फोन को इसरी वेबसाइट पर नहीं खरीद पा रहे हैं. जब हमने फ्रीडम 251 को खरीदने की कोशिश की तो स्क्रीन पर शिपिंग डिटेल के बारे में पूछा गया. इसके बाद कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। सोशल मीडिया पर आरही प्रतिक्रिया से पता चलता है कि ऐसा कई यूजर के साथ हो रहा है।
फ्रीडम 251 स्मार्टफोन की तस्वीरें देखें यहां जानें, आप फ्रीडम 251 को कैसे बुक कर सकते हैं? - कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट freedom251.com पर जायें
- Buy Now बटन पर क्लिक करें
- इस बात का ध्यान रखें कि रिंगिंग बेल्स फोन को शिप करने के लिए 40 रुपए वसूल रही है. इस हिसाब से फोन खरीदने के लिए आपको कुल 291 रुपये चुकाने होंगे।
- इसके बाद आपको अपना शिपिंग एड्रेस देना होगा. शर्तों और नियमों को स्वीकार करने के बाद आप Pay Now पर क्लिक कर पेमेंट प्रक्रिया को पूरा कर सकचे हैं।
ध्यान देने वाली बात है कि फ्रीडम 251 को सिर्फ भारत में ही शिप किया जाएगा।
(यह भी पढ़ें-
फ्रीडम 251 है सबसे सस्ता स्मार्टफोन, मात्र 251 रुपये में मिलेगा )
फ्रीडम 251 खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यानरिंगिंग बेल्स कंपनी एक जाना-पहचाना ब्रांड नहीं है और ना ही इलेक्ट्रॉनिक्स में इसका कोई पुराना रिकॉर्ड है। इसलिए प्रोडक्ट की क्वालिटी और आफ्टर सेल सर्विस कैसी होगी यह कहना छोड़ा मुश्किल है।
यह बात भी ध्यान देने वाली है कि अगर आप 251 को अबी बुक करते हैं तो यह आपको चार महीनो बाद ही मिल पाएगा। लेकिन चूंकि कंपनी का कोई ट्रैक रिकॉर्ड नहीं है। इसलिए कह सकते हैं कि हो सकता है कि यह कभी शिप ना हो पाए।
वेबसाइट पर स्मार्टफोन को लेकर नो रिटर्न पॉलिसी भी नहीं है। हालांकि कंपनी ने फोन पर एल साल की वारंटी देने की बात कही है।
फ्रीडम 251 में 4 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है। हालांकि, अभी इसका रिज़ॉल्यूशन नहीं बताया गया है। फोन में क्वाडकोर एसओसी 1.3 गीगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर के साथ 1 जीबी का रैम दिया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
इस स्मार्टफोन में 3.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और साथ में 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी। फोन में 3जी सपोर्ट भी मौजूद है। इस स्मार्टफोन में वाई-फाई कनेक्टिविटी भी दी गई है। बैटरी 1450 एमएएच की है। फोन में पहले से वुमन सेफ्टी, स्वच्छ भारत, फिशरमैन, फार्मर, मेडिकल, गूगल प्ले, व्हाट्सएप, फेसबुक और यूट्यूब जैसे कई एप्लिकेशन पहले से इंस्टॉल होंगे। रिंगिंग बेल्स के मुताबिक, फ्रीडम 251 के साथ एक साल की वारंटी भी मिलेगी। ग्राहकों की मदद के लिए देशभर में कंपनी के 650 से ज्यादा सर्विस सेंटर मौजूद हैं।