भारतीय कंपनी रिंगंग बेल्स बुधवार को सबसे सस्ते स्मार्टफोन फ्रीडम 251 से पर्दा उठाने वाली है। कंपनी ने इसे भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बताया है। माना जा रहा है कि मात्र 251 रुपये की कीमत वाला यह स्मार्टफोन दुनिया का भी सबसे सस्ता स्मार्टफोन है।
फ्रीडम 251 एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप से लैस है। इस फोन की बुकिंग गुरुवार को सुबह 6 बजे से शुरू होगी।
कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही 3000 रुपये में 4जी एलटीई स्मार्टफोन पेश कर सबको चौंका दिया था। कंपनी का फ्रीडम 251, भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे 'मेक इन इंडिया' अभियान का ही एक परिणाम है।
कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर कहा है, ''हमारा लक्ष्य भारत के दूर-दराज के गांव से लेकर हर कस्बे में लोगों तक कम से कम दाम में लेटेस्ट डिजिटल टेक्नोलोजी वाला स्मार्टफोन पहुंचाने का है, ताकि उन लोगों को भी दूसरे लोगों की तरह ही समान विकास और अवसर मिल सके। आसान शब्दों में कहें तो हमें आने वाले अच्छे भविष्य के लिए कुछ इनोवेटिव बनाना है।''
फ्रीडम 251 में 4 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है। हालांकि, अभी इसका रिज़ॉल्यूशन नहीं बताया गया है। फोन में क्वाडकोर एसओसी 1.3 गीगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर के साथ 1 जीबी का रैम दिया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
इस स्मार्टफोन में 3.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और साथ में 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी। फोन में 3जी सपोर्ट भी मौजूद है। इस स्मार्टफोन में वाई-फाई कनेक्टिविटी भी दी गई है। बैटरी 1450 एमएएच की है। फोन में पहले से वुमन सेफ्टी, स्वच्छ भारत, फिशरमैन, फार्मर, मेडिकल, गूगल प्ले, व्हाट्सएप, फेसबुक और यूट्यूब जैसे कई एप्लिकेशन पहले से इंस्टॉल होंगे। रिंगिंग बेल्स के मुताबिक, फ्रीडम 251 के साथ एक साल की वारंटी भी मिलेगी। ग्राहकों की मदद के लिए देशभर में कंपनी के 650 से ज्यादा सर्विस सेंटर मौजूद हैं।
अनुमान है कि सिर्फ 251 रुपये का यह स्मार्टफोन ज्यादातर लोगों को खासा पसंद आएगा। पिछले साल जारी की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में सिर्फ 14 प्रतिशत जनसंख्या के पास ही स्मार्टफोन है।
हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि भारत सरकार इस फोन पर सब्सिडी दे रही है या नहीं। बुधवार शाम को होने वाले स्मार्टफोन के लॉन्च इवेंट में इस बारे में ज्यादा जानकारी मिलेगी। हैंडसेट को केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर द्वारा लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च इवेंट में सांसद मुरली मनोहर जोशी भी मौजूद रहेंगे।