Flipkart पर कई स्मार्टफोन पर मिल रही है छूट, और भी हैं कई ऑफर

'फ्लिपकार्ट सुपर वैल्यू सप्ताह' शुरू हो चुका है, जहां ग्राहकों को अगला नया फोन खरीदने के लिए पुराने फोन पर 'बेस्ट वैल्यू' दी जा रही है। नया ऑफर 24 मार्च तक चलेगा...

विज्ञापन
Mayank Dixit, अपडेटेड: 19 मार्च 2018 14:55 IST
ख़ास बातें
  • फ्लिपकार्ट सुपर वैल्यू सप्ताह शुरू, आकर्षक ऑफर की बौछार
  • ऑफर 24 मार्च तक, बायबैक गारंटी 149 से घटकर 49 रुपये हुई
  • बिना ब्याज वाली ईएमआई का विकल्प भी बजाज फिंज़र्व की तरफ से
'फ्लिपकार्ट सुपर वैल्यू सप्ताह' शुरू हो चुका है, जहां ग्राहकों को अगला नया फोन खरीदने के लिए पुराने फोन पर 'बेस्ट वैल्यू' दी जा रही है। नया ऑफर 24 मार्च तक चलेगा, जिसमें बायबैक गारंटी की राशि 149 से घटकर 49 रुपये हो गई है। साथ ही बिना ब्याज वाली ईएमआई का विकल्प भी बजाज फिंज़र्व की ओर से दिया जा रहा है। इसके अलावा हैंडसेट पर कई ऑफर हैं और टीवी व अन्य घरेलू उत्पादों पर एक्सटेंडेड वारंटी विकल्प यहां मिल रहा है। इस ऑफर का हिस्सा हैं आईफोन एक्स, रेडमी नोट 5, रेडमी नोट 5 प्रो, सैमसंग गैलेक्सी एस9 प्लस, गूगल पिक्सल 2 एक्सएल, हॉनर 9 लाइट, मोटो एक्स4, ओप्पो एफ5, वीवो वी7 प्लस और लेनोवो के8 प्लस।

सुपर वैल्यू सप्ताह के तहत, ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट 50 फीसदी तक की बायबैक गारंटी भी ग्राहकों को दे रही है। इस फीचर के ज़रिए यूज़र मोबाइल फोन इस्तेमाल करने के बाद बदलकर बेहतर वैल्यू में नया ले पाएंगे। जिन हैंडसेट पर 50 फीसदी वाला बायबैक लाभ शामिल है, उनमें हैं गूगल पिक्सल 2एक्सएल, वीवो वी7 प्लस, मी मिक्स 2एस, मोटो एक्स4 (64 जीबी) और गैलेक्सी एस8। हालांकि, बायबैक वैल्यू ऑफर आईफोन एक्स के लिए 50,000 रुपये तक रखा गया है। जिन यूज़र को गैलेक्सी एस8 प्लस पर यह ऑफर पाना है, उनके लिए 24,500 रुपये तक की सीमा तय की गई है। गूगल पिक्सल 2 की बायबैक वैल्यू 22,000 रुपये तक जाएगी। इसी तरह बायबैक गारंटी मोटो एक्स4, रेडमी नोट 5 प्रो, वीवो वी7, आईफोन 8, ओप्पो एफ5, लेनोवो के8 प्लस, आईफोन 7, हॉनर 9 लाइट और रेडमी नोट 5 पर भी मिलेगी।

ध्यान रहे, बायबैक गारंटी के लिए यूज़र को क्लेम फ्लिपकार्ट पर ही करना होगा। पुराना फोन मॉडल पिक करवाने के लिए कुछ राशि यूज़र को यहां चुकानी होगी। बायबैक गारंटी के अलावा फ्लिपकार्ट एक्सचेंज ऑफर में नया फोन खरीदने पर तत्काल छूट भी दे रही है। 5,000 रुपये तक की छूट यूज़र को कार्बन टाइटेनियम जंबो, माइक्रोमैक्स स्पार्क 4जी, माइक्रोमैक्स कैनवस 5 लाइट क्यू462, ज़ोलो एरा 1एक्स-4जी वीओएलटीई, आईवूमी मी3 पर दी जा रही है। साथ ही 10,000 रुपये तक की छूट मोटो सी प्लस, इनफिनिक्स हॉट एस3, इनफिनिक्स हॉट 4 प्रो, मोटो ई4 प्लस, सैमसंग गैलेक्सी जे3 प्रो, सैमसंग गैलेक्सी ऑन5, स्मार्ट्रोन टी.फोन पी, आईवूमी आई1, असूस ज़ेनफोन 3एस मैक्स, पैनासोनिक एलूगा रे 700, पैनासोनिक पी55 मैक्स, माइक्रोमैक्स कैनवस 6 व मीज़ू एम5 पर मिलेगी।

साथ ही 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट यूज़र को ओप्पो एफ3, सैमसंग गैलेक्सी एस9 प्लस, सैमसंग गैलेक्सी एस7, शाओमी मी मैक्स 2, ओप्पो एफ3 प्लस, गूगल पिक्सल 2 एक्सएल, ऐप्पल आईफोन एसई, आईफोन 6एस, आईफोन 7, मोटो एक्स4 और वीवो वी7 पर मिलेगा। पुराना फोन अगर बदलवाने का सोच रहे हैं तो ध्यान दें कि आपका फोन चलताऊ हालत में होना अनिवार्य है। साथ ही फोन के चेकअप टेस्ट में आप अपने फोन की अधिकतम वैल्यू भी पा सकते हैं। यह सुविधा चुनिंदा फोन के लिए ही उपलब्ध रहेगी।
 
फ्लिपकार्ट सुपर वैल्यू वीक ऑफर के तहत कुछ फोन पर एक्सटेंडिड वारंटी की भी सुविधा मिलेगी। फ्लिपकार्ट प्रोटेक्ट के नाम से इस प्लान में 7 डे रिपेयर/रिफंड गारंटी, रिपेयर की कीमत में बचत, सुविधाजनक क्लेम और मुफ्त पिकअप व ड्रॉप सेवा शामिल है। फ्लिपकार्ट प्रोटेक्ट सेवा के दायरे में आने वाले फोन होंगे रेडमी नोट 5, लेनोवो के8 प्लस, रेडमी 5ए। साथ ही बता दें कि एक्सटेंडेड वारंटी के प्लान चुनिंदा टीवी मॉडल और घरेलू उत्पादों पर मान्य होंगे।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. हाइवे पर फ्री AC रूम, Wi-Fi और शॉवर, बस भरवाना है फ्यूल; बुकिंग सीधा मोबाइल ऐप से
#ताज़ा ख़बरें
  1. हाइवे पर फ्री AC रूम, Wi-Fi और शॉवर, बस भरवाना है फ्यूल; बुकिंग सीधा मोबाइल ऐप से
  2. Vivo T4 Pro vs Realme 15 5G vs Nothing Phone 3a: 30 हजार में कौन सा है बेस्ट
  3. Samsung की AI वाली वॉशिंग मशीन, कपड़ों को गीला किए बिना करेगी साफ, प्रेस करने का भी झंझट खत्म!
  4. ऑनलाइन डिजिटल स्कैम के शिकार तो नहीं हुए आप? ऐसे करें ऑनलाइन शिकायत
  5. Gmail पर Spam Email को ऐसे करें Block, स्टोरेज भी हो जाएगी खाली, फॉलो करें ये स्टेप्स
  6. Motorola G06 में मिल सकता है MediaTek Helio G81 Extreme चिपसेट
  7. भारत में एपल ने की 9 अरब डॉलर की रिकॉर्ड सेल्स, iPhones की बड़ी हिस्सेदारी 
  8. Motorola ने लॉन्च किया Book 60 Pro, 14 इंच OLED डिस्प्ले, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  9. Motorola ने पेश किया Edge 60 Neo, 6.4 इंच pOLED डिस्प्ले, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  10. TCL ने लॉन्च किया 7.2-इंच डिस्प्ले वाला NxtPaper 60 Ultra, इसमें है आंखों की सेफ्टी के लिए स्पेशल टेक्नोलॉजी, जानें कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.